Skoda Auto भारतीय बाजार के लिए एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रही है, जिसके कॉन्सेप्ट वर्जन को 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा। फिलहाल इस कार के नाम को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है,लेकिन इस कार को कोडनेम Skoda Vision IN दिया गया गया है। यह कार भारत में लॉन्च होने पर Hyundai Creta, Kia Seltos और MG Hector जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।

हाल ही में ​कंपनी ने इसका नया टीजर जारी किया है, जिसे इसके फ्रंट में दो-स्लैट ग्रिल विद क्रोम फिनिश दिखाई दे रही हैं। ग्रिल के चारो ओर एक मोटी क्रोम की बॉर्डर मिलती है। जो स्कोडा के नए वैश्विक मॉडल्स में भी मिलती है। इसके साथ ही इस SUV में क्रिस्टल एलिमेंट्स के साथ स्प्लिट LED हैडलैंप्स मिलेंगे, जिससे यह कार ज्यादा अपमार्केट नजर आएगी।

नई एसयूवी के कैबिन में वर्चुअल कॉकपिट के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा। जो स्कोडा मल्टी-फंक्शन फ्लैट-बॉटम स्टेप-व्हील के साथ ऑडियो और मोबाईल को कंट्रोल करेगा। स्कोडा की यह नई एसयूवी MQB A0 प्लेटफार्म पर तैयार की जाएगी। बता दें, इसी प्लेटफार्म का प्रयोग कंपनी ग्लोबल मार्केट में किया करती है। Vision IN कंपनी की इस प्लेटफॉर्म पर पेश किया जाने वाला पहली कार होगी। जिसकी लंबाई 4.26 मीटर है।

Skoda Vision IN में 1.0-लीटर का तीन-सिलेंडर युक्त टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर का चार-सिलेंडर युक्त टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है। बता दें, स्कोडा की इस मिडसाइज एसयूवी में डीजल इंजन का विकल्प नहीं दिया जाएगा, लेकिन इसके साथ सीएनजी वर्जन को पेश किया जा सकता है।

स्कोडा की इस एसयूवी को भारत में 2021 के मिड में लॉन्च किया जाएगा। जो भारत में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी हेक्टर और मारुति सुजुकी की आने वाली मिडसाइज एसयूवी गाड़ियों को टक्कर देगी। वहीं 2020 में स्कोडा भारत में अपने 5 नए लॉन्च करने पर काम कर रही है।