कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने अपनी नई एसयूवी स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) को भारत में लॉन्च किया था जिसे काफी सफलता हासिल हुई है। इस एसयूवी को मिली सफलता को देखते हुए कंपनी इस एसयूवी का स्पेशल एडिशन लॉन्च करने वाली है जिसे स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो (Skoda Kushaq Monte Carlo) नाम दिया गया है।
कंपनी इस स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन को भारत में 9 मई 2022 के दिन लॉन्च करेगी। कुशाक का ये वेरिएंट इस एसयूवी का टॉप वेरिएंट होगा जिसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी ने इस एसयूवी की कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन मौजूदा वेरिएंट की कीमत और अपकमिंग वेरिएंट की खासियतों को देखने के बाद कंपनी इसे 18 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसमें दो इंजन का विकल्प दे सकती है जिसमें पहला इंजन 1.0 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन हो सकते हैं।
इसके पहले इंजन की बात करें तो यह 1.0 लीटर का टीएसआई इंजन 3 सिलेंडर वाला है जो 113 बीएचपी की पावर और 175 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाएगा।
(ये भी पढ़ें– सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)
इसका दूसरा 1.5 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन 4 सिलेंडर वाला है जो 148 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो वेरिएंट में दिए जाने वाले फीचर्स का कंपनी ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन मौजूदा एसयूवी में 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 6 स्पीकर और एक सब वूफर वाला साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स को दिया गया है जिसमें कंपनी और कुछ फीचर्स को जोड़ सकती है।
इस एसयूवी में छह एयरबैग, रियर व्यू पार्किंग कैमरा, टायर प्रैशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स को दिया गया गया है।
लॉन्च होने के बाद इस स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो का मुकाबला मारुति एस क्रॉस, हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, एमजी एस्टर, निसान किक्स, फॉक्सवैगन टाइगुन और महिंद्रा स्कॉर्पियो के साथ होगा।