Skoda Auto भारतीय बाजार में अपने वाहनों के रेंज में एक बार फिर से विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी जल्द ही यहां के बाजार में अपनी नई एसयूवी Skoda Karoq को पेश करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार इस नई एसयूवी को कंपनी आगामी 3 फरवरी को पहली बार देश में प्रदर्शित करेगी।

भारतीय बाजार में ये एसयूवी कंपनी के मौजूदा मॉडल Kodiaq से नीचे होगी। हाल ही में इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। इसे कंपनी भारतीय दशाओं के अनुसार तैयार कर रही है और इसका परीक्षण पुणे में किया जा रहा है। ऐसी खबर है कि कंपनी Karoq को आगामी अप्रैल में आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच करेगी।

पिछले महीने कंपनी ने Karoq एसयूवी को भारतीय बाजार में पेश किए जाने की घोषणा की थी। जानकारी के अनुसार कंपनी इस एसयूवी में 1.5 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन प्रयोग करेगी। जो कि 150hp की पावर जेनरेट करता है। इस एसयूवी में 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया जा सकता है।

हालांकि लांच से पहले इस एसयूवी की कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन इसकी कीमत कम से कम रखने की कोशिश की जाएगी। लांच के बाद ये SUV यहां के बाजार में Jeep Compass और Hyundai Tucson को टक्कर देगी। फिलहाल इस एसयूवी से जुड़ी इतनी जानकारी ही सामने आ सकी है, इससे जुड़े अन्य अपडेट्स के लिए बने रहें हमारे साथ।