भारत में तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल के बाजार को देखते हुए तमाम कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं। इस लिस्ट में नया नाम जुड़ने वाला है कार निर्माता कंपनी स्कोडा का जो भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है।
स्कोडा अपनी जिस इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च करने वाली है वो एक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार है जिसे स्कोडा एनयाक फोर्थ 80 एक्स (Skoda Enyaq iV 80X) नाम दिया गया है। फिलहाल ये कार टेस्टिंग स्टेज में चल रही है जिसे हाल ही में टेस्टिंग राइड के स्पॉट किया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये भारत में मौजूद सभी इलेक्ट्रिक कारों में सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार है जिसे हाइटेक फीचर्स और हाई स्पीड के साथ एक स्पोर्टी डिजाइन वाला बनाया गया है।
इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की बैटरी और पावर के बारे में बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसमें 77 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी बैक देने वाली है जिसके साथ नॉर्मल चार्जर के अलावा 125 kWh क्षमता वाला फास्ट चार्जर दिया जाएगा।
इस क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक कार में दिए जा रहे बैटरी पैक के साथ कंपनी डुअल इलेक्ट्रिक मोटर देने वाली है जो इस कार में 265 एचपी की पावर जनरेट करेगी।
कंपनी ने इस कार की रेंज और स्पीड को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार 520 से लेकर 550 किलोमीटर तक की रेंज देगी।
(ये भी पढ़ें– सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)
इस इलेक्ट्रिक कार की स्पीड को लेकर आई रिपोर्ट्स की माने तो ये कार महज 6.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है। इसके अलावा कार में 250 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी मिल सकती है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
फीचर्स की बात करें तो स्कोडा इस इलेक्ट्रिक कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, फ्रंट में वेंटिलेटेड सीटें, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।
कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें छह एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, लेन कीप असिस्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, 360 डिग्री व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।
कीमत के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है लेकिन जानकारों के मुताबिक स्कोडा इस कार को 60 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।