भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती मांग को देखते हुए तमाम कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं जिसमे दोपहिया से लेकर चार पहिया वाहन शामिल हैं। जिसमें एक नई स्टार्टअप कंपनी सिंपल एनर्जी का नाम भी जुड़ गया है।
ये स्टार्टअप कंपनी अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन के नाम से लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस स्कूटर को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है जिसके बाद कंपनी इस स्कूटर को 15 अगस्त के दिन लॉन्च करेगी।
सिंपल एनर्जी के मुताबिक ये स्कूटर बाजार में मौजूद स्कूटरों से ज्यादा दमदार और बेहतर प्रदर्शन करने वाला है। कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर को ईको मोड में चलाने पर ये स्कूटर 240 किलोमीटर की लंबी ड्राइविंग रेंज देता है।
इसके साथ ही माना जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी कनेक्टिंग ऐप के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी देने वाली है। जिसमें आप स्कूटर चलाते वक्त अपने फॉल कॉल ले सकें।
15 अगस्त को लॉन्च किए जा रहे इस स्कूटर को शुरुआती चरण में दक्षिण भारत के चुने हुए शहरों में लॉन्च किया जाएगा। जिसमें हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु शामिल हैं। लेकिन कंपनी जल्द ही देश के प्रमुख शहरों में लॉन्च करने वाली है। (ये भी पढ़ें– देश की टॉप 3 बाइक जो देती हैं कम कीमत में 104 kmpl तक की माइलेज)
इस स्कूटर की पावर और बैटरी की बात करें तो सिंपल एनर्जी के मुताबिक इस सिंपल वन स्कूटर में 4.8 किलो वाट की बैटरी लगाई गई है। इस बैटरी की खास बात है कि ये एक डिटैचेबल बैटरी है जिसको आप अपने घर या दफ्तर में स्कूटर से निकाल कर चार्ज कर सकते हैं।
रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह स्कूटर ईको मोड में 240 किलोमीटर की रेंज देगा। इस स्कूटर की टॉप स्पीड है 100 किलोमीटर प्रति घंटा। ये सिंपल वन स्कूटर महज 3.6 सेकेंड में 0 से 50 किलोमीटर की रफ्तार हासिल कर सकता है।
कंपनी की तरफ से इस स्कूटर की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक कंपनी इस स्कूटर को 1 लाख से लेकर 1,25000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है। ड्राइविंग रेंज के मुताबिक इस स्कूटर की सीधी टक्कर मौजूदा एथर स्कूटर के साथ और जल्द लॉन्च होने वाले ओला स्कूटर के साथ होने वाला है।