भारत में टू-व्हीलर सेक्टर के जिस सेगमेंट में सबसे ज्यादा उछाल आया है वो स्पोर्ट्स रेसिंग बाइक का है। जिसमें युवाओं को ज्यादा पावर वाली बाइक्स पसंद आ रही हैं।

अगर आप भी स्पोर्ट्स बाइक को लेने की ख्वाहिश रखते हैं लेकिन जेब मना कर देती है तो हम आपको बताने जा रहे हैं एक खास ऑफर जिसमें आप एक शानदार स्पोर्ट्स बाइक बिना पैसों की चिंता किए घर ले जा सकते हैं।

हम आज बात कर रहे हैं यामाहा की स्पोर्ट्स बाइक Yamaha YZF R15 के बारे में जिसको सेल के लिए लिस्ट किया है सेकेंड हैंड बाइक बेचने वाली वेबसाइट Bike24 ने जिसकी कीमत रखी गई है मात्र 29 हजार रुपये। पूरे ऑफर के बारे में जानने से पहले जान लीजिए इस बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।

Yamaha YZF R15 के फीचर्स की बात करें तो यामाहा की ये स्पोर्ट्स बाइक युवाओं के बीच अपने स्पोर्टी लुक को लेकर खासी पसंद की गई है। ये स्पोर्ट्स बाइक जिसमें 149.8 सीसी का इंजन दिया गया है 16.8 बीएचपी की पावर और 15 एनएम का टार्क जनरेट करती है।

बाइक में स्टाइलिश सीट दी गई हैं जो ड्राइव के दौरान स्पोर्टी लुक और फील दोनों देते हैं। इस बाइक में 12 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। खराब सड़कों पर भी बेहतर राइड के लिए दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

इस बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 45 किलोमीटर की माइलेज देती है। अब बात करें इस बाइक की कीमत के बारे में तो ये बाइक 1.7 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है। (ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

अब बात करते हैं वेबसाइट Bike24 पर लिस्ट की गई Yamaha YZF R15 के बारे में। कंपनी ने जिस बाइक को लिस्ट किया है वो 2012 मॉडल है जो 95 हजार किलोमीटर चल चुकी है। बाइक की ओनरशिप फर्स्ट है। बाइक दिल्ली नंबर पर रजिस्टर्ड है।

अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की तरफ से इस स्पोर्ट्स बाइक पर एक साल की वारंटी दी जा रही है। इसके अलावा आपको 7 दिनों की मनी बैक गारंटी भी दी जा रही है।

आवश्यक सूचना: किसी भी सेकेंड हैंड बाइक को खरीदने से पहले उसकी कंडीशन उसके पेपर और कंपनी द्वारा दी जा रही वारंटी की शर्तों को ध्यान से समझ लें ताकि भविष्य में नुकसान न उठाना पड़े।