टू व्हीलर सेक्टर में स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में आने वाली बाइकों की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें कम बजट वाली एंट्री लेवल से लेकर हाई रेंज वाली प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक मौजूद हैं।
जिसमें आज हम बात कर रहे हैं यामाहा वाईजेडएफ आर15 स्पोर्ट्स बाइक के बारे में जो अपने स्टाइल के चलते पसंद की जाती है। अगर आप इस बाइक को शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको लगभग 1.50 लाख रुपये खर्च करने होंगे।
लेकिन यहां बताए जा रहे ऑफर्स के जरिए आप इस स्पोर्ट्स बाइक को 40 हजार रुपये से भी कम के बजट में घर ले जा सकेंगे। ये ऑफर ऑनलाइन सेकेंड हैंड टू व्हीलर खरीदने बेचने वाली वेबसाइट से आए हैं जिसमें से आप जानेंगे बेस्ट ऑफर्स की डिटेल।
यामाहा वाईजेडएफ आर15 पर आज का पहला ऑफर OLX वेबसाइट से आया है जहां इसका 2011 मॉडल सिद्धार्थ नामक यूजर ने बिक्री के लिए लिस्ट किया है और इसकी कीमत 25,000 रुपये तय की गई है।
दूसरा ऑफर इस बाइक पर CREDR वेबसाइट पर मिला है जहां इसका 2017 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। यहां इस स्पोर्ट्स बाइक की कीमत 33,250 रुपये रखी गई है। इसके साथ कोई ऑफर या लोन नहीं दिया जा रहा।
इस स्पोर्ट्स बाइक पर तीसरा ऑफर DROOM वेबसाइट से आया है जहां इसका 2011 मॉडल लिस्ट किया गया है और इसकी कीमत 37,000 रुपये तय की गई है। इस बाइक को खरीदने पर आपको फाइनेंस प्लान मिल सकता है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 40 हजार के बजट में आने वाले ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर देते हैं सिंगल चार्ज में 75 km तक की रेंज)
यहां बताए गए यामाहा वाईजेडएफ आर15 बाइक को खरीदने के ऑफर की डिटेल पढ़ने के बाद आप जान लीजिए बाइक के इंजन और पावर सहित माइलेज की पूरी डिटेल।
(ये भी पढ़ें– स्पोर्टी डिजाइन के साथ सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत)
यामाहा वाईजेडएफ आर15 के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 149 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 17 पीएस की पावर और 15 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया गया है। इसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को दिया गया है।
बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्पोर्ट्स बाइक 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।