Yamaha R15 V4 स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट की एक पॉपुलर बाइक है जिसे इसके स्टाइल और स्पीड के चलते काफी पसंद किया जाता है। कंपनी इसके छह वेरिएंट अब तक मार्केट में उतार चुकी है। यामाहा आर15 वी 4 की शुरुआती कीमत 1.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 1.91 लाख रुपये हो जाती है।
अगर आप इस बाइक को पसंद करते हैं लेकिन इसे खरीदने का बजट आपके पास नहीं है तो यहां जान लीजिए इस बाइक के सेकेंड हैंड मॉडल पर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल जिसमें ये बाइक आपकी हो सकती है आधी से कम कीमत के अंदर फाइनेंस प्लान के साथ।
Second hand Yamaha R15 पर मिलने वाला पहला ऑफर DROOM वेबसाइट से लिया गया है। यहां इस बाइक का 2014 मॉडल लिस्ट किया गया है जो दिल्ली नंबर वाला है। इसके लिए 40,000 रुपये कीमत रखी गई है और इसे खरीदने पर आपको फाइनेंस प्लान मिल जाएगा।
Yamaha R15 Second hand खरीदने का दूसरा ऑफर OLX से आया है जहां दिल्ली रजिस्ट्रेशन वाला 2015 मॉडल लिस्ट किया गया है। इसके लिए कीमत 50 हजार रुपये रखी गई है लेकिन इसके साथ कोई ऑफर या फाइनेंस प्लान नहीं मिलेगा।
Used Yamaha R15 पर मिलने वाले तीसरा ऑफर QUIKR से लिया गया है। यहां इस बाइक का 2016 दिल्ली रजिस्ट्रेशन वाला मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इस बाइक के लिए कीमत 65 हजार रुपये रखी गई है और इसे खरीदने पर कोई प्लान या ऑफर नहीं दिया जाएगा।
Yamaha R15 पर मिलने वाले इन चुनिंदा ऑफर्स की डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए इस बाइक की कंप्लीट डिटेल जिसमे शामिल है बाइक का इंजन, स्पेसिफिकेशन और माइलेज।
बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 155 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 18.4 पीएस की पावर और 14.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है जिसके साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है।