देश में आज माइलेज वाले 100 सीसी से लेकर दमदार इंजन वाले 150 सीसी तक के स्कूटर मौजूद हैं जिसमें आपको हर तरह के फीचर्स और डिजाइन आसानी ने मिल जाते हैं।
अगर आप कम बजट में एक दमदार स्टाइल और माइलेज वाला स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं उस ऑफर के बारे में जिसमें आप यामाहा फसीनो 125 को आधी कीमत पर खरीद सकते हैं।
लेकिन उस ऑफर को जानने से पहले आपके लिए जानना जरूरी होगा इस यामाहा फसीनो की कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल।
यामाहा फसीनो अपनी कंपनी का वो बेस्ट सेलिंग स्कूटर है जिसको इसके आकर्षक डिजाइन और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है।
इस स्कूटर में कंपनी ने दिया है 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है।
इस स्कूटर के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है जिसके साथ रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया है। स्कूटर के टायर ट्यूबलेस दिए गए हैं।
माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल पर 68.75 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 72,030 रुपये है जो टॉप मॉडल में 78,530 रुपये हो जाती है।
अब जान लीजिए इस पर मिलने वाले ऑफर की पूरी डिटेल। दरअसल, सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचने वाली ऑनलाइन वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट पर एक यामाहा फसीनो को लिस्ट किया है जिसकी कीमत 35 हजार रुपये रखी गई है।
(ये भी पढ़ें– पेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)
वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक इस स्कूटर का मॉडल 2016 का है। इसकी ओनरशिप फर्स्ट है। ये फसीनो अब तक 49,047 किलोमीटर चल चुका है। स्कूटर दिल्ली के DL-08 आरटीओ में रजिस्टर्ड है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 400 रुपये के पेट्रोल में दिल्ली से केदारनाथ पहुंचा देगी ये बाइक, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)
अगर आप इस स्कूटर को खरीदने का विचार बना रहे हैं तो जान लीजिए कि कंपनी एक साल की वारंटी दे रही है। जिसके साथ सात दिन की मनी बैक गारंटी दी जा रही है।
कंपनी की तरफ से मिल रही इस मनी बैक गारंटी के मुताबिक इस स्कूटर को खरीदने के सात दिनों में अगर ये आपको पसंद नहीं आता है।
तो आप इसको कंपनी में वापस कर सकते हैं। जिसके बाद कंपनी आपसे बिना कोई सवाल जवाब किए या बिना किसी कटौती के आपको आपके पूरे पैसे वापस कर देगी।