देश के टू-व्हीलर सेक्टर में वैसे तो हर साल दर्जनों स्कूटर और बाइक लॉन्च होते हैं लेकिन इन नए लॉन्च होने वाले स्कूटर और बाइक्स में सबसे ज्यादा चर्चा होती है जिस चीज की होती है वो माइलेज है।

इसी माइलेज को ध्यान में रखते हुए अब तमाम टू-व्हीलर निर्माता कंपनियां अपने बाइक के अलावा स्कूटर में भी माइलेज को बढ़ाने पर जोर दे रही हैं। इस माइलेज फीचर में आज हम बात कर रहे हैं देश की प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी यामाहा के स्कूटर अल्फा के बारे में।

यामाहा का अल्फा न सिर्फ कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है बल्कि ये भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला स्कूटर भी है। कंपनी ने इस स्कूटर में 113 सीसी का इंजन दिया है ये इंजन 7 बीएचपी की पावर और 8.1 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

इस स्कूटर की माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल पर 65.92 किलोमीटर की माइलेज देता है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 50 हजार रुपये है।

अगर आप इस स्कूटर को कम बजट में खरीदना चाहते हैं तो यहां जानिए उस ऑफर के बारे में जिसमें ये स्कूटर आपको 50 नहीं बल्कि सिर्फ 35 हजार रुपये में मिल सकता है। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं इस स्कूटर और ऑफर की पूरी डिटेल। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

यामाहा के इस स्कूटर को सेल के लिए लिस्ट किया है सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने जहां इसकी कीमत रखी गई है मात्र 35 हजार रुपये। इस स्कूटर का मेकिंग ईयर 2018 है।

ये अब तक 38,110 किलोमीटर चल चुका है। इस स्कूटर की ओनरशिप फर्स्ट है। ये स्कूटर दिल्ली के DL09 आरटीओ में रजिस्टर्ड है। कंपनी ने 35 से ज्यादा चेक के बाद उसको सर्टिफाइड किया है।

अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी आपको इस स्कूटर पर 12 महीने यानी पूरे एक साल की वारंटी भी देगी जो इस स्कूटर के सभी पार्ट्स पर लागू होगी।

इसके अलावा बोनस के रूप में आपको 7 दिनों की मनी बैक गारंटी भी दी जाएगी जिसमें इस स्कूटर को खरीदने के 7 दिनों के अंदर पसंद न आने पर आप इस स्कूटर को वापस कर सकते हैं। जिसके बाद कंपनी आपको आपका पूरा पैसा वापस करेगी।