लगातार बढ़ती पेट्रोल की कीमतों के चलते देश के ऑटो सेक्टर में इस वक्त सबसे ज्यादा मांग माइलेज वाली कारों की है। जिसको देखते हुए तमाम प्रमुख कार कंपनियों ने कम बजट में ज्यादा माइलेज वाली कार लॉन्च करनी शुरु कर दी हैं।
जब माइलेज कार की बात चलती है तो इस देश में मारुति की चर्चा अपने आप ही हो जाती है जिसमें ऑल्टो और वैगनआर माइलेज के मामले में दो प्रमुख कार हैं। अप्रैल 2021 में मारुति की वैगनआर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी है।
मारुति वैगन आर एक लीटर पेट्रोल की खपत पर 20.52 किलोमीटर का माइलेज देती है जो सीएनजी पर बढ़कर 32.52 किलोमीटर हो जाता है। ये कार 4.80 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदी जा सकती है।
अगर आप भी बेहतर माइलेज के लिए बजट को ध्यान में रखते हुए इस कार को खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन पैसों की कमी के चलते नहीं खरीद पा रहे तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप इस कार को मात्र 1 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।
देश में नई कारों के अलावा सेंकेंड हैंड कारों का मार्केट भी काफी बड़ा है जिसमें कुछ प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी हैं। आज का ऑफर ऐसे ही एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म CARS24.COM से आया है जो पुरानी गाड़ियों को बेचती है।
वेबसाइट पर मारुति वैगनआर को सेल के लिए लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत रखी गई है मात्र 1,09,199 रुपये। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं क्या है इस कार पर ऑफर और कैसे कम बजट में इसको खरीद सकते हैं आप।
(ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
वेबसाइट पर मारुति की जिस कार को लिस्ट किया गया है वो है मारुति वैगनआर है जिसका वेरिएंट एलएक्सआई है। कार का मेकिंग ईयर 2008 है जो अब तक 38,054 किलोमीटर चल चुकी है।
कार की ओनरशिप फर्स्ट है और ये कार दिल्ली के DL2C आरटीओ में रजिस्टर्ड है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं को कंपनी आपको इसके लिए लोन भई देगी जिसमें इस कार के लिए हर महीने 2,536 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।
इसके अलावा कंपनी की तरफ से आपको इस कार पर 7 दिनों की मनी बैक गारंटी का ऑफर भी दे रही है जिसमें ये कार खरीदने के सात दिनों के अंदर अगर ये कार आपको पसंद नहीं आती है या इसमें किसी तरह की कमी निकलती है तो कंपनी बिना किसी सवाल जवाब किए आपका पूरा पैसा रिफंड करेगी।