ऑटो सेक्टर में हर प्रमुख कार निर्माता कंपनी की फोकस ज्यादातर अपने हैचबैक सेगमेंट की कारों के उत्पादन और सेल पर होता है क्योंकि ये हैचबैक सेगमेंट मध्यवर्ग का सेगमेंट माना जाता है। जिसके चलते मार्केट में सबसे ज्यादा इसी सेगमेंट की कार दिखाई देती हैं।
भारत में मारुति, टाटा, महिंद्रा, हुंडई, फोर्ड, और फॉक्सवैगन जैसी प्रमुख कंपनियां इस सेगमेंट में बहुत अच्छी कारें देती हैं जिसमें आज हम बात कर रहे हैं फॉक्सवैगन की पोलो कार के बारे में।
भारत में प्रमुख कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन की पोलो कार हैचबैक सेगमेंट की एक दमदार कार मानी जाती है। रफ्तार के शौकीन लोग खासकर इसको पसंद करते हैं। इस कार को कंपनी ने पांच वेरिएंट में लॉन्च किया था।
फॉक्सवैगन पोलो को कंपनी ने लेटेस्ट फीचर्स और दमदार इंजन वाली कार बनाया है। जिसमें कंपनी ने 999 सीसी का इंजन दिया है जो 76 बीएचपी की पावर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
पोलो में पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, एबीएस, एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसके अलावा इस कार की माइलेज की बात करें तो ये कार एक लीटर पेट्रोल पर 18.24 किलोमीटर तक की माइलेज देने में सक्षम है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.16 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 9.99 लाख रुपये हो जाती है।
फॉक्सवैगन की ये पोलो का कार कई लोग बजट की कमी के चलते नहीं खरीद पाते। ऐसे ही लोगों के लिए हम बता रहे हैं एक ऐसा ऑफर जिसमें आप इस कार को 10 लाख नहीं बल्कि मात्र 1.5 लाख में खरीद सकेंगे। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं कहां और क्या है इस कार पर मिलने वाला ऑफर। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
सेकेंड हैंड कार बेचने वाली वेबसाइट CARS24 पर फॉक्सवैगन की इस कार को सेल के लिए लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत रखी गई है मात्र 1,54,599 रुपये। जिस पोलो को सेल के लिए लिस्ट किया गया है उसका मेकिंग ईयर 2010 है। इस कार का वेरिएंट पोलो ट्रेडलाइन 1.2 लीटर है। ये कार 65,467 किलोमीटर चल चुकी है इसका ट्रांसमिशन मैनुअल है। ये दिल्ली के DL9C आरटीओ में रजिस्टर्ड है।
अगर आप ये कार खरीदने की सोच रहे हैं तो कंपनी आपको इस कार पर 7 दिनों की मनी बैक गारंटी देगी जिसमें कार खरीदने के 7 दिनों के अंदर ये कार पसंद न आने पर कंपनी आपको आपके पूरे पैसे वापर करेगी।
इसके अलावा इस कार को अगर आप लोन पर लेना चाहते हैं तो कंपनी आपके ये सुविधा भी दे रही है जिसमें आपको 23,190 रुपये की डाउन पेमेंट देनी होगी जिसके बाद आपकी 3833 रुपये की मंथली ईएमआई बन जाएगी जो आपको 48 महीनों तक भरनी होगी।