बाइक की तरह स्कूटी के शौकीन लोगों की भी कमी नहीं है। आपको 60 से 70 हजार रुपये तक के बजट में नए फीचर्स के साथ बढ़िया स्कूटी मिल जाएंगी। ऐसी ही दो स्कूटी टीवीएस की भी हैं। नई में TVS Zest और Jupiter, दोनों ही स्कूटी की कीमत 70 हजार रुपये के आस पास पड़ जाएगी। अगर आप इसे सेकेंड हैंड में खरीदते हैं तो कुल 50 हजार रुपये के खर्च में भी दोनों स्कूटी को घर ले जा सकते हैं।

कहां मिल रही स्कूटी: सेकेंड हैंड स्कूटी के लिए कई ऐसे डिजिटल प्लेटफॉर्म मिल जाएंगे, जहां से आप अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं। ऐसी ही एक वेबसाइट ड्रूम है। ड्रूम की वेबसाइट पर साल 2016 मॉडल की TVS Scooty Zest 110cc स्कूटी 20 हजार रुपये के रेंज में मिल रही है। पहले ओनर द्वारा बेची जा रही ये स्कूटी 32,145 किलोमीटर चल चुकी है। इसे बेंगलुरु में ​बेचा जा रहा है। इसकी माइलेज 62 kmpl, मैक्स पावर 7.9 Bhp और व्हील साइज 10 इंच है।

इसी तरह, साल 2013 मॉडल की TVS Jupiter 110cc स्कूटी 14 हजार किलोमीटर चल चुकी है। पेट्रोल इंजन की इस स्कूटी को लुधियाना में पहले ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। इस स्कूटी की माइलेज 56 kmpl, मैक्स पावर 8 Bhp और व्हील साइज 12 इंच है। स्कूटी को खरीदने के लिए ड्रूम की वेबसाइट पर एक टोकन अमाउंट देना होगा। इसके बाद आप सेलर्स से संपर्क कर सकेंगे।

नई की कितनी है कीमत: अगर नई की बात करें तो TVS Jupiter के बेस वेरिएंट की कीमत करीब 65 हजार रुपये है। वहीं, टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत करीब 74 हजार रुपये तय है। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

TVS Jupiter वेरिएंट के हिसाब से ये है एक्स शोरूम कीमत 

TVS Jupiter SMW64,437 रुपये
TVS Jupiter66,662 रुपये
TVS Jupiter ZX69,637 रुपये
TVS Jupiter ZX Disc73,737 रुपये
TVS Jupiter Classic73,707 रुपये

इसी तरह, TVS ZEST के दो मॉडल हैं। पहला मॉडल Gloss है, जिसकी कीमत करीब 63 हजार रुपये है। इसी तरह, Matte Series की एक्स शोरूम कीमत करीब 65 हजार रुपये है।