अगर आप बाइक या स्कूटी खरीदने की सोच रहे हैं और बजट कम है तो सेकेंड हैंड बेहतर विकल्प हो सकता है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी वेबसाइट है जहां आप सेकेंड हैंड बाइक या स्कूटी सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं।

सेकेंड हैंड कार या बाइक बेचने वाले प्लेटफॉर्म ड्रूम पर सिर्फ 25 हजार रुपये में TVS की स्कूटी मिल रही है। 2013 मॉडल की ये स्कूटी TVS Wego 110cc है। पहले ओनर द्वारा बेची जा रही ये स्कूटी 36 हजार किलोमीटर चल चुकी है। स्कूटी के माइलेज की बात करें तो 56 kmpl है। इंजन 110cc, मैक्स पावर 8 bhp, व्हील साइज 12 इंच है। इस स्कूटी में ​इलेक्ट्रिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एंटी थेफ्ट अलार्म है। इस स्कूटी में किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट भी है।

इसी तरह की एक और डील Hero Pleasure की है। 2010 मॉडल की ये स्कूटी 100cc की है। इसे पुणे में सेकेंड ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। ये स्कूटी 45 हजार किलोमीटर चल चुकी है। इसके कीमत की बात करें तो 17 हजार रुपये है। इस स्कूटी की माइलेज 63 kmpl, इंजन 102 cc, मैक्स पावर 7 bhp और व्हील साइज 10 इंच है।

इस दोनों डील के लिए आपको ड्रूम की वेबसाइट पर जाकर मॉडल नाम सर्च करना होगा। इसके बाद कीमत के लिहाज से डील देखकर टोकन अमाउंट देना होगा।

ये टोकन अमाउंट रिफंडेबल होता है। अगर किसी वजह से डील नहीं पाती है तो टोकन अमाउंट रिफंड कर दिया जाता है। कहने का मतलब ये है कि 50 हजार रुपये से कम के बजट में भी आप दो स्कूटी घर ले जा सकते हैं।