देश के टू व्हीलर सेक्टर में जिन माइलेज बाइकों की सबसे ज्यादा मांग है उसमें टीवीएस, हीरो, बजाज जैसी प्रमुख कंपनियों की बाइक शामिल हैं। ये बाइक कम कीमत में आती हैं और शानदार माइलेज देती है।

जिसमें TVS Star City Plus एक प्रमुख नाम है। ये बाइक कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक होने के साथ साथ माइलेज सेगमेंट की सबसे स्टाइलिश बाइकों में से भी एक है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 65,565 रुपये है।

अगर आप इस माइलेज बाइक को खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट कम होने के चलते नहीं खरीद पा रहे तो बगैर चिंता किए पढ़ जाइए इस खबर में बताए गए ऑफर की पूरी जानकारी ताकि आप इस बाइक को आधी कीमत पर घर ले जा सकें।

लेकिन उससे पहले जान लीजिए इस टीवीएस स्टार सिटी प्लस की माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी, ताकि बाइक खरीदते समय आपको ज्यादा पूछताछ न करनी पड़े।

टीवीएस स्टार सिटी प्लस बाइक को कंपनी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 109.7 सीसी का इंजन दिया है। यह जिसके साथ 4 स्पीड वाला गियरबॉक्स दिया गया है।

यह इंजन 8.0 बीएचपी की पावर और 8.70 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 86 किलोमीटर की माइलेज देती है। (ये भी पढ़ेंदेश की टॉप 3 बाइक जो देती हैं कम कीमत में 104 kmpl तक की माइलेज)

बाइक की पूरी डिटेल जानने के बाद जान लीजिए इस बाइक पर मिल रहे ऑफर की पूरी डिटेल। सेकेंड हैंड गाड़ियों को बेचने वाली एक ऑनलाइन प्लेफॉर्म CARS24 ने अपनी साइट के टू-व्हीलर सेक्शन में इस बाइक को लिस्ट किया है। जिसकी कीमत रखी गई है महज 29 हजार रुपये।

वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, लिस्ट की गई टीवीएस स्टार सिटी प्लस की मॉडल 2016 का है। ये अबतक 62,613 किलोमीटर चल चुकी है। गाड़ी फर्स्ट हैंड है यानी अभी तक इसका एक ही ओनर है। बाइक के साथ ऑरिजन आरसी दी जाएगी। इस बाइक का रजिस्ट्रेशन दिल्ली के DL-09 आरटीओ ऑफिस में हुआ है।

अगर आप इस बाइक को खरीदते हैं तो कंपनी इसपर 12 महीने की वारंटी दे रही है। जिसके साथ इसपर 7 दिन की मनी बैक गारंटी भी दी जाएगी। जिसमें इस बाइक को पसंद खरीदने के 7 दिनों के अंदर पसंद न आने पर इसको वापस किया जा सकता है।