टीवीएस मोटर ने उसके स्कूटर ब्रांड Ntorq 125 ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एक लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 70 हजार रुपये से ज्यादा है लेकिन सेकेंड हैंड में आपको 40 हजार रुपये के रेंज में भी मिल जाएगी। आइए जानते हैं कि कहां मिल रही है इतनी सस्ती स्कूटी…
TVS Ntorq 125: टीवीएस की ये स्कूटी साल 2018 मॉडल की है। सेकेंड हैंड बाइक और कार बेचने वाले प्लेटफॉर्म ड्रूम पर इसकी कीमत 40 हजार रुपये तय की गई है। वहीं, ये स्कूटी 18 हजार 500 किलोमीटर चल चुकी है। स्कूटी को पहले ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। स्कूटी को खरीदने के लिए इंजन 124.79 cc, मैक्स पावर 9.10 bhp और व्हील साइज 12 इंच है। इस स्कूटी को खरीदने के लिए आपको ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। यहां आपको एक टोकन अमाउंट देकर विक्रेता से संपर्क करना होगा। ये टोकन अमाउंट रिफंडेबल है।
सेकेंड हैंड खरीदने से पहले टिप्स: अगर आप सेकेंड हैंड स्कूटी खरीदने की सोच रहे हैं तो इससे पहले कुछ जरूरी बातों को ध्यान देना होगा। मसलन, स्कूटी के डॉक्युमेंट कितने सही है। जो दावे किए जा रहे हैं उनमें कितनी सच्चाई है।
स्कूटी पर किसी भी तरह का लोन तो नहीं है। इसके अलावा स्कूटी को टेस्ट ड्राइव भी कर लेनी चाहिए। अगर अनुभवी ड्राइवर टेस्ट ड्राइव करता है तो उसको ये जानकारी मिल जाएगी कि स्कूटी में क्या कमियां हैं। इसके आधार पर आप तय कर सकते हैं कि स्कूटी खरीदनी है या नहीं। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
नई की कीमत: अगर आप नई की बात करें तो बेस वेरिएंट की कीमत 71 हजार रुपये जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 81 हजार रुपये है। वेरिएंट के हिसाब से देखिए कीमत..
मॉडल | एक्स शोरूम कीमत |
TVS NTorq Drum | 71,095 रुपये |
TVS NTorq Disc | 75,395 रुपये |
TVS NTorq Race Edition | 78,375 रुपये |
TVS NTorq Super Squad Edition | 81,075 रुपये |
1 लाख की बिक्री पार: टीवीएस मोटर कंपनी ने बताया है कि कि उसके स्कूटर ब्रांड एनटॉर्क 125 ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एक लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी इस समय दक्षिण एशिया, लैटिन अमेरिका, मध्य पूर्व और आसियान के 19 देशों में इस स्कूटर को बेचती है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर जैसी तकनीकों से लैस है। बीएस-6 125 सीसी स्कूटर तीन संस्करणों – डिस्क, ड्रम और रेस में उपलब्ध है।