भारत के टू-व्हीलर मार्केट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है जिसमें बाइकों के अलावा लोगों की पसंद अब स्कूटर होने लगे हैं। हाल के 5 सालों में स्कूटर की बिक्री देखने पर पता लगता है कि लोग तेजी से बाइक के बजाय स्कूटर खरीद रहे हैं।

वैसे तो मार्केट में स्कूटर की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें अलग अलग फीचर्स आते हैं लेकिन यहां हम उस स्कूटर की बात कर रहे हैं जो बिक्री के मामले में देश का नंबर 2 स्कूटर बना हुआ है। और तेजी से बढ़ती इसकी लोकप्रियता को देखते हुए माना जा सकता है कि ये जल्द ही देश का नंबर एक स्कूटर बन जाएगा।

हम बात कर रहे हैं भारत की स्वदेशी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस के बेस्ट सेलिंग स्कूटर जुपिटर के बारे में। जिसमें कंपनी ने दिया है 109.7 सीसी का इंजन जो पैदा करता है 7.47 पीएस की पावर और 8.4 एनएम का टॉर्क।

इस स्कूटर की खासियतों की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक, दिए गए हैं। मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्वाइंट दिया गया है। इस स्कूटर की माइलेज की बात करें तो ये एक लीटर में 60.44 किलोमीटर का माइलेज देता है। इसकी शुरुआती कीमत 64,437 रुपये है जो टॉप मॉडल में 73,737 रुपये हो जाती है।

अगर आप भी इस स्कूटर को खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन पैसों की कमी के चलते रुके हुए हैं तो चिंता न करें। हम आपको बताएंगे वो प्लान जिससे आप इस 73 हजार रुपये वाले स्कूटर को महज 26 हजार रुपये में खरीद सकेंगे। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

दरअसल, पुरानी गाड़ियां बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट के बाइक सेक्शन में टीवीएस जुपिटर को लिस्ट किया है जिसकी कीमत कंपनी की तरफ से 26 हजार रुपये रखी गई है।

साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इसका मेकिंग ईयर 2016 है जो अब तक 57 किलोमीटर चल चुका है। इस स्कूटर की ओनरशिप फर्स्ट है दिल्ली के DL-05 आरटीओ पर रजिस्टर्ड है।

अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की तरफ से इस स्कूटर पर पूरे 12 महीने की वारंटी दी जा रही है जिसके साथ आपको 7 दिनों की मनी बैक गारंटी भी दी जाएगी।

इस गारंटी के मुताबिक इस स्कूटर को खरीदने के 7 दिनों के अंदर पसंद न आने पर इस स्कूटर को कंपनी में वापस किया जा सकता है जिसके बाद कंपनी आपको आपके पूरे पैसे वापस करेगी।