देश में ऑटोमोबाइल सेक्टर में बाइक्स का मार्केट बहुत बड़ा है जिसको अब टक्कर दे रहा है स्कूटर मार्केट जिसमें कंपनियां रोज नए स्कूटर और स्कूटी लॉन्च कर रही हैं। अगर भी अपने आराम को बजट ध्यान ध्यान में रखते हुए एक स्कूटर खरीदना चाहते हैं लेकिन स्कूटर के दाम कम होने या बजट कम होने के चलते रुके हुए हैं।

तो बिना रुके पढ़ डालिए इस आर्टिकल को क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी डील के बारे में जिसको आप ये आर्टिकल पढ़ने के बाद हर हार में लेना चाहेंगे।

आज के दौर में हर व्यक्ति नई बाइक या स्कूटर लेना चाहता है लेकिन कुछ मजबूरियों के चलते नहीं ले पाता तो ऐसे ही व्यक्तियों के लिए हम लेकर आए हैं टीवीएस जूपिटर पर एक बहुत अच्छी डील वो भी आपके बजट को ध्यान में रखते हुए।

सेकेंड हैंड बाइक्स बेचने वाली वेबसाइट बाइक 24 ने हाल में अपनी साइट पर टीवीएस जुपिटर को लिस्ट किया है जो जिसके लिए कीमत रखी गई है मात्र 24 हजार रुपये। लेकिन इस डील के बारे में जानने से पहले जान लीजिए टीवीएस जुपिटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में सब बातें जो आप जानना चाहते हैं। ( ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG का जो दिलाएंगी पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से आजादी)

टीवीएस जुपिटर के सेपेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्कूटर में 4स्ट्रोक वाला सीवीटीआई फ्यूल इंजेक्शन तकनीक पर आधारित 109 सीसी का इंजन दिया गया है जो सिंगल सिलेंडर वाला है। ये स्कूटर 7.47 की अधिकतम पावर और 8.4 एनएम टार्क जनरेट कर सकता है।

इस स्कूटर के फ्रंट टायर में डिस्क ब्रेक दिया गया है तो रियर टायर में ड्रम ब्रेक है जिसको सिंकोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस किया गया है। स्कूटर में चार्गिंग प्वाइंट भी दिया गया है। इस स्कूटर में 6 लीटर क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। इस स्कूटर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक लीटर पेट्रोल की खपर पर ये स्कूटर 62 किलोमीटर का माइलेज देता है।

अब बात करते हैं उस ऑफर की जो टीवीएस जुपिटर पर बाइक24 की तरफ से दिया जा रहा है। कंपनी की तरफ से लिस्ट किया गया है टीवीएस जुपिटर का मॉडल 2014 का है। स्कूटर का सिर्फ एक ओनर है। ये स्कूटर 62 हजार किलोमीटर चल चुका है। ये दिल्ली नंबर पर रजिस्टर्ड है।

बाइक 24 इस स्कूटर को खरीदने पर आपको 12 महीने की वारंटी दे रही है जो इंजन और बॉडी पार्ट्स पर है। इसके अलावा कंपनी इस स्कूटर पर 7 दिनों का ट्रायल भी दे रही है जिसमें मनी बैक गारंटी शामिल है। यानी आप 7 दिनों तक इस स्कूटर को चलाएं और अगर ये स्कूटर आपको पसंद नहीं आता तो कंपनी आपको आपके पूरे पैसे वापस करेगी।