देश के टू-व्हीलर सेक्टर में बाइक के मुकाबले स्कूटर की बिक्री में बड़ा उछाल आया है। जिसकी वजह है स्कूटर का आरामदायक सफर। जिसमें न पैर से ब्रेक लगाने का झंझट न गियर बदलने का।

वर्तमान में जिस स्कूटर की बिक्री सबसे ज्यादा हो रही है वो है होंडा एक्टिवा और टीवीएस जुपिटर। जिसमें आज हम आपको टीवीएस जुपिटर पर मिलने वाले ऑफर की डिटेल बताने जा रहे हैं।

आप टीवीएस जुपिटर को शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 65,673 रुपये से लेकर 75,773 रुपये खर्च करने होंगे।

लेकिन, अगर आपका इतना बजट नहीं है तो यहां बताए गए ऑफर के जरिए आप इस जुपिटर को आधी से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

लेकिन ऑफर की डिटेल जानने से पहले आप जान लीजिए इस स्कूटर की माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी डिटेल।

टीवीएस जुपिटर अपनी कंपनी का बेस्ट सेलिंग और देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। जिसको कंपनी ने पांच वेरिएंट में लॉन्च किया है।

जुपिटर में सिंगल सिलेंडर वाला 109.7 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन सीवीटीआई फ्यूल इंजेक्शन तकनीक पर आधारित है। यह 4 स्ट्रोक इंजन 7.47 पीएस की पावर और 8.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)

इसकी माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 66.7 किलोमीटर की माइलेज देता है जो ARAI प्रमाणित है। टीवीएस जुपिटर की पूरी जानकारी पढ़ने के बाद अब जान लीजिए इसपर मिलने वाले ऑफर की डिटेल।

(ये भी पढ़ें– एक बार टैंक फुल करने पर दिल्ली से कश्मीर पहुंचा देगी, ये दमदार माइलेज वाली बाइक)

वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस स्कूटर का मॉडल 2015 है। इसकी ओनरशिप फर्स्ट है। ये अब तक 53,148 किलोमीटर चल चुका है। इसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली के DL-08 आरटीओ ऑफिस में है।

इस स्कूटर को खरीदने पर कंपनी एक साल की वारंटी दे रही है। जिसके साथ सात दिन की मनी बैक गारंटी भी दी जा रही है।

इस मनी बैक गारंटी के मुताबिक इस स्कूटर को खरीदने के सात दिनों के अंदर ये आपको पसंद न आए तो आप इसको कंपनी में वापस कर सकते हैं। जिसके बाद कंपनी आपको पूरी रकम वापस देगी।


https://www.jansatta.com/business/car-bike/bajaj-ct-100-bajaj-ct-100-price-bajaj-ct-100-features-bajaj-ct-100-mileage-bajaj-ct-100-specifications/1773990/