देश में जब स्पोर्ट्स बाइक की बात होती है तब हमारे सामने एक लंबी रेंज मिलती है जिसमें 150 सीसी से लेकर 800 सीसी तक की स्पोर्ट्स बाइक मौजूद होती हैं जिनकी कीमत लाखों रुपये में होती है।

लेकिन देश में कई कंपनियां ऐसी भी हैं जो लोगों की जेब का ध्यान रखते हुए कम कीमत की स्टाइलिश स्पोर्ट्स बाइक बनाती हैं जिसमें दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस का नाम प्रमुखता से लिया जाता है।

जिसमें आज हम टीवीएस की अपाचे आरटीआर 160 स्पोर्ट्स बाइक के बारे में बता रहे हैं जो अपनी कीमत और दमदार परफॉर्मेंस के चलते भारतीय मध्यवर्ग के बीच अपनी पकड़ बनाने में सफल रही है।

टीवीएस ने इस अपाचे बाइक में 159.7 सीसी का इंजन दिया है जो 15.53 पीएस की पावर और 13.9 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस स्पोर्ट्स बाइक को बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम देते हुए इसके दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दी गई है।

इस बाइक की माइलेज की बात करें तो ये एक लीटर पेट्रोल पर 50 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 1.03 लाख रुपये है। लेकिन अगर आप इस बाइक को खरीदने के इच्छुक हैं तो हम आपको बताएंगे वो प्लान जिसमें आप इस बाइक को आधी से भी कम कीमत पर खरीद सकेंगे।

दरअसल, सेकेंड हैंड गाड़ियों को बेचने वाली एक ऑनलाइन वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट के बाइक सेक्शन में टीवीएस की इस अपाचे को बिक्री के लिए लिस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है मात्र 28 हजार रुपये। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस बाइक का मेकिंग ईयर 2011 है जो अब तक 85,105 किलोमीटर चल चुकी है। इस बाइक की ओनरशिप फर्स्ट है और ये उत्तर प्रदेश के UP16 आरटीओ ऑफिस में रजिस्टर्ड है।

इस बाइक को खरीदने पर कंपनी 1 साल की वारंटी दे रही है जो इसके सभी पार्ट्स पर लागू होती है। इसके अलावा इस बाइक पर कंपनी 7 दिनों की मनी बैक गारंटी भी दे रही है।

इस गारंटी के मुताबिक अगर इस बाइक को खरीदने के 7 दिनों के अंदर किसी तरह की खराबी निकलती है या ये बाइक आपको पसंद नहीं आती है तो आप इसको कंपनी में वापस कर सकते हैं। जिसके बाद कंपनी आपको पूरा पैसा वापस करेगी।