सेडान कार सेगमेंट कार सेक्टर का एक प्रीमियम और पॉपुलर सेगमेंट में और इस सेगमेंट में आने वाली कारों को उनके केबिन स्पेस, डिजाइन, माइलेज और फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में मौजूद कारों में मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, होंडा, जैसी कंपनियों की कार मौजूद हैं जिसमें हम बात कर रहे हैं टाटा टिगोर के बारे में जो अपने सेगमेंट की पॉपुलर कार है।
टाटा टिगोर के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये है जो इसके टॉप मॉडल में जाने पर 8.59 लाख रुपये हो जाती है। मगर आपके पास इस सेडान को खरीदने का बजट नहीं है तो यहां जान सकते हैं उन ऑफर्स की डिटेल जिसमें आप इस कार को आधी कीमत पर खरीद सकते हैं।
आधी कीमत पर इस सेडान को खरीदने के जिन ऑफर्स की हम बात कर रहे हैं वो अलग अलग ऑनलाइन वेबसाइट से लिए गए हैं जिसमें आप गारंटी और वारंटी प्लान के साथ ये सेडान घरर ले जा सकेंगे।
पहला ऑफर DROOM वेबसाइट से लिया गया है। यहां दिल्ली नंबर पर रजिस्टर्ड टाटा टिगोर का 2017 मॉडल लिस्ट किया गया है। इस कार के लिए यहां 3.3 लाख रुपये कीमत तय की गई है जिसके साथ आपको फाइनेंस प्लान की सुविधा भी मिल जाएगी।
सेकेंड हैंड टाटा टिगोर पर दूसरा ऑफर CARS24 वेबसाइट से आया है। यहां इस कार का दिल्ली नंबर वाला 2017 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत 3.5 लाख रुपये रखी गई है। इस कार के साथ गारंटी वारंटी और फाइनेंस प्लान भी मिल जाएगा।
टाटा टिगोर का सेकेंड हैंड मॉडल खरीदने का तीसरा ऑफर CARTRADE वेबसाइट पर दिया गया है। यहां यूपी नंबर वाली टिटोर का 2018 मॉडल लिस्ट किया गया है। इस कार के लिए 3.9 लाख रुपये कीमत रखी गई है और इसके साथ आपको फाइनेंस प्लान भी मिल जाएगा।
Tata Tigor Engine and Transmission
टाटा टिगोर में 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। यह इंजन 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Tata Tigor Features
टाटा टिगोर में ऑटो हेडलाइट्स, रेन सेन्सिंग वाइपर्स, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, कीलेस एंट्री और एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स को दिया गया है।