भारत के टू-व्हीलर मार्केट में आए दिन बाइक निर्माता कंपनियां लोगों की पसंद और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बाइक्स को लॉन्च करती है जिसमें माइलेज से लेकर बजट और स्पोर्ट्स से लेकर क्रूज बाइक शामिल होती हैं.

जिसमें आज हम बात कर रहे हैं क्रूज बाइक के सेगमेंट पर, भारत में बजाज, हीरो, टीवीएस, और सुजुकी जैसी प्रमुख कंपनियां हैं जो क्रूज बाइक बनाने के लिए जानी जाती हैं। इन्ही में से हम आज बात कर रहे हैं सुजुकी की सुजुकी इंट्रूडर क्रूजर के बारे में जो कंपनी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक है। इस बाइक का ऑनरोड प्राइस 1,44572 लाख रुपये है।

इंट्रूडर बाइक की कीमत के चलते ही बहुत से लोग ऐसे हैं जो इसको पसंद करते हुए भी नहीं ले खरीद सके क्योंकि उनका बजट इतना नहीं बन पाया। जिसको ध्यान में रखते हुए हम उस ऑफर के बारे में बता रहे हैं जिसमें आप 1.5 लाख कीमत वाली इस बाइक को महज 45 हजार रुपये में खरीद सकेंगे।

देश में जो लोग नई बाइक नहीं खरीद सकते उनके लिए बना है सेकेंड हैंड बाइक का ऑप्शन जिसमें वो अपनी मनपसंद बाइक को आधे से भी कम दाम पर खरीद सकते हैं। जिसमें आज का ऑफर आया है सेकेंड हैंड सामान बेचने वाली ऑनलाइन वेबसाइट OLX.IN से जहां इस साइट के बाइक सेगमेंट में लिस्ट किया गया है सुजुकी इंट्रूडर को जिसकी कीमत रखी गई है मात्र 45 हजार रुपये।

तो आइए देर न करते हुए जानते हैं क्या है इस बाइक की डिटेल और क्या है इस पर मिलने वाला ऑफर।

वेबसाइट पर जिस सुजुकी इंट्रूडर को सेल के लिए लिस्ट किया गया है उसका मेकिंग ईयर 2018 है यानी कि ये बाइक सिर्फ 2 साल पुरानी है। इस बाइक की ओनरशिप फर्स्ट है और ये बाइक दिल्ली के DL8C आरटीओ पर रजिस्टर्ड है।  (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

इस बाइक के सेलर के मुताबिक इसके इंजन और बॉडी में किसी तरह की कोई खराबी नहीं है बाइक एकदम ठीक कंडीशन में है। इस बाइक को साइट पर फैमू मलिक नामक यूजर ने पोस्ट किया है जिनकी लोकेशन दिल्ली का रोहिणी सेक्टर 11 है।

अगर आप ये बाइक खरीदना चाहें तो साइट पर जाकर सीधे सेलर से बात करके अपना ऑफर देकर इसको कम कीमत पर भी खरीद सकते हैं।

आवश्यक सूचना: किसी भी सेकेंड हैंड बाइक को खरीदने से पहले उसके पेपर और उसकी कंडीशन की जांच जरूर कर लें वरना भविष्य में आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।