अगर बजट कम है और एसयूवी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए सेकेंड हैंड का विकल्प बढ़िया हो सकता है।
सेकेंड हैंड कार के लिए कई ऐसे प्लेटफॉर्म हैं, जहां से आप अपने बजट के हिसाब से देख सकते हैं। ऐसा ही एक प्लेटफॉर्म ड्रूम की वेबसाइट है। ड्रूम की वेबसाइट पर आपको साल 2016 मॉडन की Mahindra KUV100 कार सिर्फ 3 लाख रुपये में मिल रही है। यही कार आप नई में खरीदने जा रहे हैं तो इसका दोगुना तक यानी 6 लाख रुपये या उससे ज्यादा खर्च करने होंगे। ये एसयूवी 12 हजार 800 किलोमीटर तक चल चुकी है।
वहीं, पेट्रोल इंजन की इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन धर्मशाला में हुआ है। इस 6 सीटर एसयूवी की माइलेज 18.15 kmpl, इंजन 1198 cc, मैक्स पावर 82 bhp, व्हील साइज 14 इंच है। इस कार को खरीदने के लिए ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। ड्रूम की वेबसाइट पर जाकर एक रिफंडेबल अमाउंट जमा करना होगा। इसके बाद ही आप सेलर्स से संपर्क कर सकते हैं।
नई की कीमत: Mahindra KUV100 NXT कार के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये है। महिंद्रा की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में KUV100 NXT के पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख 5 हजार रुपये के करीब है। ये कीमत K2+ 6 Str NXT BS65 वेरिएंट की है।
बता दें कि बीते कुछ दिनों से ऐसी खबरें चल रही थीं कि महिंद्रा अपने व्हीकल पोर्टफोलियो में कई नए मॉडलों को शामिल करने की तैयारी कर रही है। वहीं, कुछ मॉडल को हटा सकती है। इसमें माइक्रो एसयूवी KUV100 भी शामिल है। हालांकि, कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर ऐसा कुछ नहीं कहा गया है।
सेकेंड हैंड के टिप्स: अगर आप सेकेंड हैंड कार को खरीदने जा रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों पर ध्यान दे लें। मसलन, आप जिस शख्स से डील करने जा रहे हैं उसके किए गए दावे कितने सही हैं। इसके अलावा गाड़ी एक्सीडेंटल है या नहीं। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
गाड़ी पर किसी तरह का लोन तो नहीं चल रहा है। अगर लोन नहीं है तो इसकी एक एनओसी भी माग लें। गाड़ी के डॉक्युमेंट कितने वेरिफाई हैं, ये भी चेक कर लें। इसी तरह टेस्ट ड्राइव के जरिए गाड़ी के कंडीशन के बारे में जानकारी लेनी चाहिए।