देश के टू-व्हीलर सेक्टर के एडवेंचर बाइक सेगमेंट में चुनिंदा बाइक ही मौजूद हैं जिसमें रॉयल एनफील्ड की हिमालयन, केटीएम 250, बजाज डोमिनार जैसी बाइक ही प्रमुख तौर पर पसंद की जाती है।

अगर आप भी एडवेंचर के शौकीन हैं लेकिन इन बाइकों की कीमत ज्यादा होने के चलते नहीं अभी तक नहीं खरीद सके हैं। तो यहां हम बता रहे हैं रॉयल एनफील्ड हिमालयन पर मिल रहे ऑफर की पूरी डिटेल जिसमें आप इस बाइक को बहुत कम बजट में घर ला सकते हैं।

लेकिन उससे पहले आप इस रॉयल एनफील्ड बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल हासिल कर लीजिए। रॉयल एनफील्ड हिमालयन एडवेंचर बाइक को कंपनी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है।

जिसमें 411 सीसी का इंजन दिया गया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 24.30 बीएचपी की पावर और 32.00 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड वाला मैनुअल गियरबॉक्स रखा गया है।

बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम यानी एबीएस का ड्यूल चैनल, 15 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक, ऑप्टिमाइज्ड हैंडलबार, 220 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस क्रैंककेस ऑयल एक्सटर्नल कूलिंग सिस्टम और कॉम्प्रिहेंसिव इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

बाइक की माइलेज की बात करें को कंपनी का दावा है कि ये बाइक 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 2,10 हजार रुपये है जो टॉप मॉडल में 2.17 लाख रुपये हो जाती है।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)

इस एडवेंचर बाइक की पूरी डिटेल जानने के बाद अब जान लीजिए इस बाइक पर मिल रहे ऑफर की पूरी जानकारी। दरअसल, आज का ये ऑफर आया है सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचने वाली वाली वेबसाइट CARS24 की तरफ से जिसने अपनी साइट पर इस बाइक को सेल के लिए लिस्ट किया है।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)

जिसकी कीमत रखी गई है महज 86 हजार रुपये। वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इस बाइक का मॉडल 2016 है और इसकी ओनरशिप फर्स्ट है।

ये बाइक अब तक 22,059 किलोमीटर चल चुकी है। इसका रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश के UP16 आरटीओ ऑफिस में दर्ज है। इस बाइक को खरीदने पर कंपनी एक साल की वारंटी दे रही है। इसके साथ ही बाइक पर सात दिन की मनी बैक गारंटी भी दी जा रही है।

इस मनी बैक गारंटी के मुताबिक, अगर इस बाइक को खरीदने के सात दिनों में ये आपको पसंद नहीं आती है तो आप इसे कंपनी में वापस कर सकते हैं। जिसके बाद कंपनी बिना किसी कटौती के या बिना किसी सवाल जवाब दिए आपको पूरा पैसा वापस कर देगी।