बजट कम हो तो नई बुलेट की बजाए सेकेंड हैंड के विकल्प पर विचार करना चाहिए। सेकेंड हैंड में आपको पैसे कम खर्च करने पड़ेंगे और बुलेट से अपने जरूरी काम भी निपटा सकेंगे। इसके अलावा बुलेट के शौक को भी कम बजट में ही पूरा किया जा सकता है।
43 हजार रुपये में बुलेट: सेकेंड हैंड बाइक और कार बेचने वाले प्लेटफॉर्म ड्रूम की वेबसाइट पर Royal Enfield Bullet 350cc की एक डील है। साल 1992 मॉडल की इस बाइक को आप 43 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। करीब 15 हजार किलोमीटर चल चुकी इस बुलेट को पुरी में बेचा जा रहा है। इस बुलेट की माइलेज 37 kmpl, इंजन 346 cc, मैक्स पावर 19.80 bhp और व्हील साइज 19 इंच है।
इस बुलेट में लो फ्यूल अलर्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एंटी थेफ्ट अलार्म भी है। ये बुलेट किक स्टार्ट है और इसका व्हीलबेस 1,370 mm, चौड़ाई 800 mm, लंबाई 2,140 mm, उंचाई 1,030 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 135 mm है।
कैसे खरीदें: अगर आप बुलेट को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट पर जाकर मॉडल सर्च करें और यहां बुलेट के फीचर्स की डिटेल देख सकते हैं। इसके बाद आपको एक टोकन अमाउंट देना होगा। ये टोकन अमाउंट रिफंडेबल है। मतलब ये कि अगर डील नहीं होती है तो आपको टोकन अमाउंट लौटा दिया जाएगा।
सेकेंड हैंड के लिए अलर्ट: अगर आप सेकेंड हैंड बाइक को खरीदने जा रहे हैं तो उससे पहले कुछ बातों को ध्यान देना जरूरी है। मसलन, बाइक की कंडीशन कैसी है। कंडीशन का पता लगाने के लिए सबसे बढ़िया तरीका टेस्ट ड्राइव है। टेस्ट ड्राइव किसी मैकेनिक या एक्सपर्ट ड्राइवर से ही कराएं। वे बेहद आसानी से कमियों को पकड़ लेंगे। इसके अलावा गाड़ी के डॉक्युमेंट को भी चेक कर लें। ये जानकारी जरूरी है कि गाड़ी के डॉक्युमेंट सही हैं या नहीं।
क्या है प्लान: इस साल Royal Enfield एक साथ कई नए प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए कई नए मॉडल पेश किए जाएंगे। आयशर मोटर्स की यूनिट ने कहा कि उसके कई प्रोडक्ट पाइपलाइन में हैं, जिन्हें आने वाले दिनों में बाजार में उतारा जा सकता है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)