देश में आपको हर तरह की बाइक को पसंद करने वाले मिल जाएंगे जिसमें कुछ लोग माइलेज वाली बाइक पसंद करते हैं तो कुछ माइलेज के साथ लुक्स पर भी ध्यान देते हैं। जिसके बाद आते हैं स्पोर्ट्स और क्रूज बाइक को पसंद करने वाले।

अक्सर बाइक की बिक्री उसकी माइलेज को लेकर ज्यादा या कम होती है लेकिन देश में कुछ बाइक्स ऐसी भी हैं जिन पर पेट्रोल के महंगा या सस्ता होने का कोई असर नहीं होता। जिसमें सबसे ज्यादा चर्चित है रॉयल एनफील्ड की बाइक क्योंकि उनको खरीदने वाला व्यक्ति कभी माइलेज पर ध्यान नहीं देता।

अगर आप भी रॉयल एनफील्ड की बाइक को पसंद करते हैं तो आप इस बाइक को बेहद कम दाम में घर ला सकते हैं जिसके लिए आपको 2 लाख नहीं खर्च करने होंगे सिर्फ 45 हजार रुपये। तो आइए देर न करते हुए बताते हैं कि किस तरह आप महंगी बाइक को सस्ते में खरीद सकते हैं।

देश में नई बाइक्स के साथ सेकेंड हैंड बाइक का मार्केट भी काफी बड़ा है। जिसमें कुछ ऑनलाइन वेबसाइट भी लोगों को उनकी पसंदीदा बाइक कम रेट में दिलवाने में मदद कर रही हैं। इन्ही वेबसाइट में से एक है OLX.IN जो पुराना सामान बेचने की एक ऑनलाइन वेबसाइट है।

आज जिस रॉयल एनफील्ड के बारे में हम बताने जा रहे हैं वो इसी वेबसाइट के बाइक सेक्शन में लिस्ट की गई है जिसकी कीमत रखी गई है मात्र 45 हजार रुपये। वेबसाइट पर रॉयल एनफील्ड की जिस बाइक को लिस्ट किया गया है उसका मॉडल है बुलेट इलेक्ट्रा 350 सीसी और इसका मेकिंग ईयर 2012 है। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक ये बाइक 58 हजार किलोमीटर चल चुकी है। इसकी फर्स्ट ओनरशिप है। ये बाइक दिल्ली के DL6S आरटीओ में रजिस्टर्ड है।

सेलर के अनुसार इस बाइक की कंडीशन एकदम ठीक है और उसको खरीदने के बाद एक भी पैसा लगाने की जरूरत नहीं है। बाइक को रतन कुमार नामक सेलर ने साइट पर लिस्ट किया है।

जिसकी लोकेशन है दिल्ली का त्रीनगर इलाका। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो साइट पर जाकर सीधा सेलर से बात करके इस बाइक पर अपना ऑफर भी दे सकते हैं।