Royal Enfield की बाइक्स को भारत के युवावर्ग में खासा पसंद किया जा है जिसके चलते आज का हर युवा जीवन में एक मे कम एक बार बुलेट की सवारी जरूर करना चाहता है। बुलेट की इसी क्रेज को देखते हुए दूसरी टूव्हीलर निर्माता कंपनियों ने भारी बाइक्स के मॉडल लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं।
अगर आप भी बुलेट चलाना चाहते हैं लेकिन कम बजट होने के चलते नहीं खरीद पाते तो हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी जगह जहां से आप अपने बजट को बढ़ाए बिना रॉयल एनफील्ड की बुलेट खरीद सकते हैं।
बाइक के बारे में जानकारी देने और सेकेंड हैंड बाइक बेचने वाली एक वेबसाइट ड्रूम ने अपनी साइट पर रॉयल एनफील्ड की कई शानदार बाइक्स को सेल के लिए लिस्ट किया है जिनको आप नई कीमत के आधे दाम से भी कम पर खरीद सकते हैं।
तो आइए जान लेते हैं कि Droom पर आपको रॉयल एनफील्ड की कौन सी बाइक कम से कम कीमत पर मिल सकती है।
वेबसाइट पर कई रॉयल एनफील्ड की कई ऐसी बाइक हैं जो 2010 से लेकर 2012 मॉडल तक की हैं इन बाइक्स की कीमत 50 हजार रुपये तक रखी गई है। जिसमें कंपनी की तरफ से आपको पूरी सर्टिफिकेशन दी जाएगी।
ड्रूम पर रॉयल एनफील्ड की क्रूज बाइक थंडरबर्ड 350 को भी लिस्ट किया गया है जो 2012 मॉडल है। कंपनी ने इसकी कीमत 45 हजार रुपये तय की है।
अगर आप पहाड़ों बाइक चलाने और रोमांचक यात्रा के शौकीन है तो आप रॉयल एनफील्ड की हिमालयन बाइक इस वेबसाइट से ले सकते हैं जो यहां लिस्ट की गई है।
(ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
कंपनी द्वारा लिस्ट की गई रॉयल एनफील्ड हिमालयन बाइक का मॉडल 2016 है। बाइक में 410 सीसी का इंजन है और बाइक 14 हजार किलोमीटर चल चुकी है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 1 लाख रुपये तय की है।
इसके अलावा इस वेबसाइट पर रॉयल एनफील्ड की कई और बाइक्स को लिस्ट किया गया है जिनको आप 50 हजार से लेकर 1 लाख तक के बजट में बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं।
आवश्यक सूचना: कोई भी सेकेंड हैंड बाइक खरीदने से पहले उनकी कंडीशन, उसके पेपर की अच्छी तरह जांच कर लें ताकि भविष्य में आपको किसी भी बात के लिए परेशानी न उठानी पड़े।