देश में सबसे ज्यादा उन कारों को पसंद किया जाता है जो कम बजट में आती है और उनमें मिलती है लंबी माइलेज के साथ प्रीमियम फीचर्स और ये कारें मिलती हैचबैक सेगमेंट में आती हैं।
कार सेक्टर में ऐसी कारों की कीमत 3.25 लाख रुपये से शुरू होकर 8 लाख रुपये तक चली जाती है और इन कीमतों के चलते ही कई बार कम बजट वाले लोग इन्हें खरीद नहीं पाते।
ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए हम आज उस ऑफर के बारे में बता रहे हैं जिसमें आप प्रीमियम डिजाइन और फीचर्स वाली माइलेज कार बहुत आसान तरीके से खरीद सकते हैं।
ये ऑफर दिया है CARS24 ने जिसने इस कार को अपनी साइट पर पोस्ट किया है और कार की कीमत रखी है 2,39,399 रुपये। इस कार के बारे में वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार का मॉडल अप्रैल 2016 का है और ये अब तक 49,248 किलोमीटर चल चुकी है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
इस रेनॉल्ट क्विड की ओनरशिप फर्स्ट है और इसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली के DL 8C आरटीओ ऑफिस में दर्ज है। इस कार को खरीदने पर कंपनी छह महीने की वारंटी और सात दिन की मनी बैक गारंटी का प्लान दे रही है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 4 लाख के बजट में ये टॉप 3 कार देती हैं पेट्रोल पर 22 और CNG पर 31 kmpl तक की धांसू माइलेज)
CARS24 की इस मनी बैक गारंटी के मुताबिक, इस कार को खरीदने के सात दिन में इसमें किसी तरह की खराबी निकलती है या फिर ये आपको पसंद नहीं आती है तो आप इसे कंपनी में वापस कर सकते हैं।
कार को वापस करने के बाद कंपनी आपके द्वारा दी गई पेमेंट में बिना किसी कटौती के आपको पूरी पेमेंट वापस कर देगी। इस के अलावा जो लोग इस कार को लोन पर खरीदना चाहते हैं उनके लिए कंपनी की तरफ से लोन की सुविधा भी दी जा रही है।
इस लोन प्लान के मुताबिक, आप इस कार को जीरो डाउन पेमेंट पर यानी बिना पैसे दिए घर ले जा सकते हैं और उसके बाद आपको हर महीने 5,579 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी और इस लोन की अवधि 60 महीने तय की गई है।