कार के शौकीन लोगों के की पहली पसंद मारुति होती है। यही वजह है कि मारुति देश की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी भी है। अगर कम बजट है तब भी आप मारुति की कार खरीद सकते हैं।
दरअसल, सेकेंड हैंड कार बेचने वाले प्लेटफॉर्म ड्रूम पर कई ऐसी डील है, जिसके तहत सस्ती कीमत में कार खरीद सकते हैं। ड्रूम की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक Maruti Suzuki Zen Estilo LXi 2010 कार 1 लाख 99 हजार रुपये में मिल जाएगी। ये कार करीब 57 हजार किलोमीटर चल चुकी है।
वहीं, Maruti Suzuki Zen Estilo LXi के ओनर लखनऊ के रहने वाले हैं। इसकी माइलेज 19 किलोमीटर प्रति लीटर है। ये कार 5 सीटर है, इंजन 998 सीसी, मैक्स पावर 67 बीएचपी और व्हील साइज 13 इंच है।
डील के लिए ड्रूम की वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर आप सर्च में एंटर करेंगे। यहां बाइक की डिटेल मिल जाएगी। वहीं, आपको टोकन अमाउंट भी जमा करना होगा, ये रिफंडेबल होगा। अगर डील किसी वजह से पूरी नहीं होती है तो ये रकम रिफंड हो जाएगी।
महिंद्रा ने जारी किए नतीजे : इस बीच, कृषि उपकरण और यूटिलिटी वाहन बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम) ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं। दिसंबर तिमाही में महिंद्रा का मुनाफा छह प्रतिशत घटकर 159.6 करोड़ रुपये रह गया। एमएंडएम ने कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कुछ चल रहे और कुछ बंद कर दिए गये अपने कारेाबार से 170.69 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था।
इसमें कहा गया है कि समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन से होने वाली आय 21,625.95 करोड़ रुपये की हुई जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 19,430.29 करोड़ रुपये थी। व्यवसाय परिदृश्य के बारे में कंपनी ने कहा कि ऑटो सेक्टर के लिए कई महत्वपूर्ण संकेतक सकारात्मक गति दिखा रहे हैं। कैलेंडर वर्ष 2021 की शुरुआत मजबूत गति के साथ हुई है।