भारत में जब भी माइलेज वाली कारों का जिक्र होता है तो उसमें हैचबैक सेगमेंट की कम कीमत वाली कारों को शामिल किया जाता है। जिसमें कुछ प्रमुख कंपनियों की मार्केट में अच्छी पकड़ है जो कम बजट और ज्यादा माइलेज वाली कारों का उत्पादन करती हैं।
इन बजट और माइलेज कारों को बनाने वाली वैसे तो कई कंपनियां हैं लेकिन मारुति सुजुकी का इस सेगमेंट में कोई मुकाबला नहीं है। मारुति की कारें कम बजट और ज्यादा माइलेज देने वाली कारों के रूप में जानी जाती हैं। जिसमें आज हम उस कार के बारे में बात कर रहे हैं जो कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में शामिल होने के अलावा अपने सेगमेंट की सबसे पॉपुलर कारों में से एक है।
हम बात कर रहे हैं मारुति वैगनआर की जिसमें कंपनी ने दिया है 998 सीसी और 1197 सीसी का इंजन। इसके साथ ही कंपनी ने इसको लॉन्च किया है तीन वेरिएंट में। इसके 998 सीसी इंजन की बात करें तो ये इंजन 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
कार की माइलेज को लेकर कंपनी की दावा है कि ये कार 21.79 किलोमीटर की माइलेज देती है लेकिन यही कार सीएनजी पर चलने में 32.52 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.80 लाख रुपये हो जो ऑन रोड होने पर 5,27,128 रुपये हो जाती है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
अगर आपको भी पसंद है ये कार लेकिन इसको खरीदने का बजट नहीं है तो इस खबर के जरिए जान सकते हैं इस 5 लाख वाली कार को मजह एक लाख के बजट में खरीदने का पूरा प्लान।
देश भर में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट पर एक मारुति वैगनआर को बिक्री के लिए रखा है जिसकी कीमत रखी गई है मात्र 1,18,299 रुपये।
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस कार का मेकिंग ईयर 2008 है और इसकी ओनरशिप फर्स्ट है। कार अब तक 65,984 किलोमीटर चल चुकी है। इस कार का इंश्योरेंस 14 जनवरी 2022 तक वेलिड है और ये कार उत्तर प्रदेश के UP14 आरटीओ ऑफिस में रजिस्टर्ड है।
इस कार को खरीदने पर कंपनी की तरफ से आपको 7 दिन की मनी बैक गारंटी मिलेगी जिसमें इस कार को खरीदने के 7 दिनों के अंदर पसंद न आने पर कंपनी में वापस कर सकते हैं। जिसके बाद कंपनी आपको आपकी पूरी पेमेंट वापस करेगी।
इसके साथ ही इस कार पर कंपनी लोन की सुविधा भी दे रही है जिसमें आप बिना डाउन पेमेंट दिए इस कार को घर ले जा सकते हैं जिसके बाद आपको 60 महीने तक हर महीने 2,827 रुपये की ईएमआई देनी होगी।