देश के कार सेक्टर में कम बजट में आने वाली कारों की काफी लंबी रेंज मौजूद है जिसमें इन कारों की कीमत 3.15 लाख रुपये से शुरू होती है।
अगर आप भी एक अच्छी कार खरीदना चाहते हैं लेकिन आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है तो यहां जान सकते हैं हैचबैक सेगमेंट की पॉपुलर कार मारुति वैगनआर पर मिलने वाले ऑफर की डिटेल।
इस मारुति वैगनआर पर आज का ऑफर आया है कार सेक्टर की जानकारी देने वाली वेबसाइट CARDEKHO से जहां इस कार को वेबसाइट के यूज्ड कार सेक्शन में लिस्ट किया गया है और कीमत रखी गई है महज 95 हजार रुपये।
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार का मॉडल 2008 है और ये अब तक 83,000 किलोमीटर चल चुकी है इस मारुति वैगनआर की ओनरशिप सेकंड है और ये दिल्ली के DL 2C आरटीओ ऑफिस में रजिस्टर्ड है।
अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इस कार पर मिलने वाले ऑफर की डिटेल जानने के बाद यहां जान लीजिए इस कार के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और माइलेज की पूरी डिटेल।
इस मारुति वैगनआर के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें दिया गया है 998 सीसी का इंजन जो 67.05 बीएचपी की पावर और 90 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ दिया गया है 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन।
(ये भी पढ़ें– सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)
कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, पावर विंडो रियर, लो फ्यूल वॉर्निंग लाइट, वैनिटी मिरर, रियर सीट हेडरेस्ट, कप होल्डर फ्रंट, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर व्यू मिरर, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर, रियर विंडो वाइपर, अलॉय व्हील, एडजस्टेबल हेड लाइट, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, पावर डोर लॉक, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म, ड्राइवर सीट पर एयरबैग्स, रियर सीट पर सीट बेल्ट, एडजस्टेबल सीट्स, क्रैश सेंसर, एंटी थेफ्ट डिवाइस, कीलेस एंट्री, इमोबिलाइज जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
आवश्यक सूचना: किसी भी सेकेंड हैंड कार को खरीदने से पहले आप उस कार की असली कंडीशन, उसके इंजन की कंडीशन, उसके पेपर, उसका ट्रैक रिकॉर्ड और उसकी एक्सीडेंटल हिस्ट्री की पूरी डिटेल जान लें।
अगर आप ऊपर बताई गई बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो कार खरीदने के बाद आपको भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है।