कार सेक्टर में सबसे ज्यादा डिमांड हैचबैक सेगमेंट में आने वाली कारों की होती है। जिसकी वजह है इन कारों का बजट में आना और माइलेज के साथ फीचर्स का भी मिलना।
इसमें तमाम कारों के बीच हम बात कर रहे हैं मारुति वैगनआर की जो अपनी कीमत और फीचर्स के चलते एक मजबूत मार्केट बना चुकी है।
अगर आप मारुति वैगनआर को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 4.80 लाख रुपये खर्च करने होंगे लेकिन अगर आपके पास इतने पैसे नहीं हैं तो यहां बताए गए ऑफर के जरिए आप इस कार को बहुत कम कीमत पर खरीद सकते हैं।
लेकिन उस ऑफर की डिटेल जानने से पहले आप जान लीजिए इस कार के फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल जो आपके लिए जरूरी है।
मारुति वैगनआर अपनी कंपनी के हैचबैक सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार है। कंपनी ने इसको 14 वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस कार में कंपनी ने दो इंजन का विकल्प दिया है। जिसमें पहला इंजन 998 सीसी और दूसरा इंजन 1197 सीसी का है।
इसके 998 सीसी इंजन की बात करें तो यह एक 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 68 पीएस की पावर और 90 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 21.79 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। लेकिन सीएनजी पर यही माइलेज बढ़कर 32.52 किलोमीटर प्रति किलो की माइलेज देती है।
मारुति वैगनआर की डिटेल जानने के बाद अब जान लीजिए उस ऑफर के बारे में जो इस कार पर मिल रहा है। दरअसल, जिनके पास नई कार खरीदने का बजट नहीं होता उनके पास बेस्ट ऑप्शन होता है सर्टिफाइड सेकेंड हैंड कार।
जिसका ऑफर आज दिया है सेकेंड हैंड कार बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने जिसने अपनी साइट पर मारुति वैगनआर को सेल के लिए लिस्ट किया है।
जिसकी कीमत रखी गई है 1,00,699 रुपये। लेकिन आप को ये कार महज 70 हजार रुपये में पड़ने वाली है। वो जानने के लिए खबर को आखिरी तक पढ़ें।
साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस कार का मॉडल जुलाई 2009 का है। ये अब तक 1,24,686 किलोमीटर चल चुकी है। कार का रजिस्ट्रेशन दिल्ली के DL-8C आरटीओ ऑफिस में है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
कंपनी इस कार को खरीदने पर सात दिन की मनी बैक गारंटी के साथ लोन की सुविधा भी दे रही है। जिसमें आपको जीरो डाउन पेमेंट पर ये कार मिल जाएगी। जिसके बाद आपको अगले 60 महीने तक 2,421 रुपये की मंथली ईएमआई देनी होगी।
अब जानिए ये 1 लाख वाली कार आपको महज 70 हजार में कैसे मिलेगी। दरअसल, इस कार में कंपनी फिटेड सीएनजी किट लगी हुई है।
अगर आप ये किट बाहर से लगाते हैं तो आपको 30 हजार रुपये खर्च करने होंगे। लेकिन इस कार में ये आपको फ्री मिल रही है। तो इस हिसाब से ये कार आपको महज 70 हजार रुपये में पड़ेगी।
