देश में सस्ती और ज्यादा माइलेज वाली कारों की एक लंबी रेंज मौजूद है। जिसमें मारुति ऑल्टो, डैटसन रेडी गो, हुंडई सैंट्रो और मारुति वैगनार जैसी कारों को काफी पसंद किया जाता है।
जिसमें आज हम बात करेंगे मारुति वैगनआर कार के बारे में। जिसकी शुरुआती कीमत 4.93 लाख रुपये है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं लेकिन आपके पास इतना बजट नहीं है।
तो यहां बताए गए ऑफर के जरिए आप इस कार को महज 1 लाख रुपये में घर ले जा सकते हैं। इस कार को इतनी कम कीमत पर खरीदने के ऑफर को जानने से पहले।
आप जान लीजिए इस कार के फीचर्स, माइलेज, स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी डिटेल। ताकि इस जानकारी के लिए आपको कहीं और न जाना पड़े।
मारुति वैगनआर अपनी कंपनी के हैचबैक सेगमेंट की एक बेस्ट सेलिंग कार है जिसको तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस कार में कंपनी ने दिया है इंजन के दो विकल्प जिसमें पहला इंजन 998 सीसी और दूसरा इंजन 1197 सीसी का है।
इसके पहले इंजन की बात करें तो ये एक 1.0 लीटर क्षमता वाला इंजन है जो 68 पीएस की पावर और 90 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने दिया है 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन।
कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार पेट्रोल पर 21.79 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 32.52 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार की डिटेल जानने के बाद अब आप जान लीजिए इस कार को 1 लाख रुपये में खरीदने के ऑफर की पूरी डिटेल।
(ये भी पढ़ें– टॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)
दरअसल, ये ऑफर दिया है सेकेंड हैंड कार बेचने वाली ऑनलाइन वेबसाइट CARS24 ने जिसने अपनी साइट पर लिस्ट किया है एक मारुति वैगनआर को जिसकी कीमत रखी गई है महज 1,01,899 रुपये।
(ये भी पढ़ें– Maruti Vitara Brezza या Hyundai Venue, कौन है कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स वाली कॉम्पैक्ट SUV, पढ़ें रिपोर्ट)
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस वैगनआर का मॉडल फरवरी 2008 का है। इसकी ओनरशिप फर्स्ट है। ये कार नॉन एक्सिडेंटल है जो अब तक 38,054 किलोमीटर चल चुकी है। इस का रजिस्ट्रेशन दिल्ली के DL-2C आरटीओ ऑफिस में है।
कंपनी इस कार को खरीदने पर 6 महीने की वारंटी के साथ फ्री आरसी ट्रांसफर, फ्री थर्ड पार्टी इंश्योरेंस, और सात दिन की मनी बैक गारंटी दे रही है।
इसके अलावा अगर आप इसको लोन पर लेना चाहते हैं तो कंपनी ये सुविधा भी आपको दे रही है। जिसमें जीरो डाउन पेमेंट पर आप इसे घर ले जा सकते हैं। जिसके बाद अगले 60 महीने तक हर महीने आपको 2,449 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।