देश के ऑटो सेक्टर में जिन कारों की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है वो हैं कम कीमत में आने वाली माइलेज कार। इन कारों को बनाने वाली वैसे तो तमाम कंपनियां भारत में मौजूद हैं लेकिन जिस कार की हम बात कर रहे हैं वो कम बजट में कई फीचर्स ऐसे देती है जो महंगी कारों में भी आपको नहीं मिलेंगे।

हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी की वैगनआर की जो कंपनी के हैचबैक सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है। वैगनआर हैचबैक सेगमेंट की तमाम कारों में वो अकेली कार है जिसमें सबसे ज्यादा बूट स्पेस मिलता है। इसके अलावा इसमें केबिन स्पेस भी शानदार है।

कंपनी ने इसको 2 पेट्रोल और 1 सीएनजी इंजन के साथ उतारा है जिसमें पेट्रोल इंजन 998 सीसी का दिया गया है। ये इंजन 81.80 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार का ट्रांसमिशन मैनुअल है।

कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एसी, फ्रंट सीट पर ड्यूल एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं। कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार एक लीटर पेट्रोल पर 20.52 किलोमीटर का माइलेज देती है।

लेकिन यही कार सीएनजी मोड पर 32.52 किलोमीटर का माइलेज देती है। कार की शुरुआती कीमत 4.80 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 6.33 लाख रुपये हो जाती है।

अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट की कमी के चलते नहीं खरीद पा रहे तो हम आपको बताएंगे वो ऑफर जिसमें आप इस 6 लाख रुपये वाली कार को मजह एक लाख रुपये के बजट में खरीद सकेंगे। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

दरअसल, सेकेंड हैंड कारों को बेचने वाली एक वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट पर एक मारुति वैगनआर को लिस्ट किया है जिसके लिए कीमत रखी गई है मात्र 1,06,699 रुपये।

साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, कार का मेकिंग ईयर 2008 है और ये कार अब तक 38,054 किलोमीटर चली है। इस कार की ओनरशिप फर्स्ट है और इसका ट्रांसमिशन मैनुअल है। कार दिल्ली के DL2C आरटीओ ऑफिस में रजिस्टर्ड है।

अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की तरफ से इस कार पर पूरे 7 दिनों की मनी बैक गारंटी मिलेगी। इसके अलावा कंपनी की तरफ से इसपर लोन की सुविधा भी है जिसमें आप चाहें तो जीरो डाउन पेमेंट पर भी इसको खरीद सकते हैं। जीरो डाउन पेमेंट पर लेने के बाद आपको अगले 60 महीनों तक 2,558 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।