भारत के ऑटो सेक्टर में वैसे तो हर सेगमेंट की कार डिमांड में रहती है लेकिन जिन कारों की सबसे ज्यादा मांग है वो हैं हैचबैक सेगमेंट की माइलेज वाली कार जिसमें कुछ ही कारों का मार्केट काफी बड़ा है।
जिसमें हम उस कार की बात कर रहे हैं जो न सिर्फ कम कीमत में आती है बल्कि माइलेज के मामले में भी काफी अच्छी है। जी हां, हम बात रहे हैं मारुति की वैगनआर कार के बारे में जिसको भारत के मध्यवर्ग के बीच खासा पसंद किया जाता है।
मारुति की ये वैगनआर कंपनी की ऑल्टो के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है जो बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में हमेशा ऊपर रहती है। कंपनी ने इस कार को 2 पेट्रोल और एक सीएनजी इंजन के साथलॉन्च किया है।
जिसमें पहला इंजन 998 सीसी का है जबकि दूसरा इंजन 1197 सीसी का सीएनजी का है। कार में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया गया है।
कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार एक लीटर पेट्रोल में 20.52 किलोमीटर की माइलेज देती है और सीएनजी पर ये माइलेज 32.52 किलोमीटर हो जाती है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.80 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 6.33 लाख रुपये हो जाती है।
अगर आप इस कार को पसंद करते हैं और खरीदना चाहते हैं तो हम आपको वो ऑफर बता रहे हैं जिसमें आप इस कार को 5 लाख के बजाय सिर्फ 1 लाख रुपये के बजट में घर ले जा सकते हैं।
(ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
दरअसल, सेकेंड हैंड कार बेचने वाली ऑनलाइन वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट पर एक मारुति वैगनआर को सेल के लिए लिस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है मात्र 1,07,799 रुपये।
मारुति वैगनआर का मेकिंग ईयर 2008 है और ये अबतक 60,873 किलोमीटर चल चुकी है। कार का ट्रांसमिशन मैनुअल है और ये दिल्ली के DL9C आरटीओ ऑफिस में रजिस्टर्ड है।
अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की तरफ से इस कार पर 7 दिनों की मनी बैक गारंटी के साथ लोन की सुविधा भी दी जा रही है जिसमें आपको मात्र 16,170 रुपये की डाउन पेमेंट देनी है। जिसके बाद 48 महीनों तक हर महीने 27,21 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी।