भारत के ऑटो सेक्टर में वैसे तो तमाम सेगमेंट की कारें मौजूद हैं लेकिन कुछ सेगमेंट ऐसे होते हैं जो जनता के बीच काफी पसंद किए जाते हैं जिसमें से एक है हैचबैक सेगमेंट जिसकी कारें देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं।
जिसमें आज हम बात कर रहे हैं भारत की एक ऐसी कार के बारे में जिसने मध्यवर्ग के बीच अपनी काफी मजबूत पकड़ बना रखी है। इस हैचबैक सेगमेंट में हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग कार वैगनआर के बारे में। ये कार अपनी माइलेज, कम्फर्ट और कीमत के चलते खासी पसंद की जाती है।
मारुति ने अपनी इस कार को दो पेट्रोल इंजन के साथ 1 सीएनजी ऑप्शन में लॉन्च किया है। इस कार में 1197 सीसी का इंजन दिया गया है जो 81.80 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 60:40 के अनुपात में फोल्ड हो सकने वाली आरामदायक सीटें हैं। हैचबैक सेगमेंट में सबसे ज्यादा बूट स्पेस इसी कार में मिलता है। इसके अलावा इस कार को स्मार्ट बनाते हुए इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन स्मार्टप्ले स्टूडियो सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है।
इस कार की माइलेज के बारे में कंपनी की कहना है कि ये एक लीटर पेट्रोल पर 20.52 किलोमीटर और सीएनजी पर 32.52 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.80 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 6.33 लाख रुपये हो जाती है।
अगर आप ये कार खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट 5 लाख का नहीं है तो घबराने की कोई बात नहीं है। हम आपको उस ऑफर के बारे में बता रहे हैं जिसमें आप इस कार को महज 1 लाख के बजट में खरीद सकेंगे। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं कार और ऑफर की पूरी डिटेल। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
सेकेंड हैंड कार बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट पर एक मारुति की वैगनआर को लिस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है मात्र 1,18,299 रुपये। इस कार का मेकिंग ईयर 2008 है।
कार अबतक 60,873 किलोमीटर चल चुकी है। कार का वेरिएंट पेट्रोल है और इसका ट्रांसमिशन मैनुअल है। कार दिल्ली के DL9C आरटीओ में रजिस्टर्ड है।
अगर आप ये कार खरीदना चाहते हैं तो कंपनी आपको इस कार पर पूरे 7 दिनों की मनी बैक गारंटी के साथ लोन सुविधा भी दे रही है। जिसमें आपको महज 17,745 रुपये की डाउन पेमेंट करनी है जिसके बाद आप इस कार को घर ले जा सकेंगे। इस डाउन पेमेंट के बाद आपको 48 महीनों तक 2,970 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।