अगर आपके पास बजट कम है और आप कोई अच्छी कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए सेकेंड हैंड का विकल्प अच्छा हो सकता है। सेकेंड हैंड में आप सस्ती बजट में अच्छी कार खरीद सकते हैं।
इसके लिए ऑनलाइन कई ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जहां से आप कार खरीद सकते हैं। ऐसा ही एक प्लेटफॉर्म ट्रू वैल्यु का है। ट्रू वैल्यु के प्लेटफॉर्म से आप मारुति की कई कारें सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही डील के बारे में बताएंगे। यहां आप 4 लाख रुपये से भी कम में मारुति की Wagon R VXI कार खरीद सकते हैं। अहम बात ये है कि यहां से आप कार को फाइनेंस भी करा सकते हैं। मतलब ये कि पैसे नहीं हैं तो मासिक ईएमआई के आधार पर कार को घर ले जा सकते हैं।
Maruti Wagon R VXI | माह | ईएमआई |
3.50 लाख रुपये | 72 | 6,485रुपये |
3.50 लाख रुपये | 48 | 8,888 रुपये |
40 हजार के डाउनपेमेंट परः आपको यहां बता दें कि ईएमआई का ये कैल्कुलशन 40 हजार रुपये के डाउनपेमेंट पर है। अगर आप 40 हजार रुपये चुकाते हैं तो 3 लाख 50 हजार रुपये फाइनेंस कराना होगा। इसकी ब्याज दर 10 फीसदी की रखी गई है। वहीं, ईएमआई की रकम 72 माह और 48 माह के आधार पर जोड़ी गई है।
आप जितना ज्यादा डाउनपेमेंट करते हैं, ईएमआई की रकम भी उतनी ही कम होगी। अगर आप ईएमआई की रकम चुकाने की अवधि को ही कम लेते हैं तो किस्त का बोझ बढ़ेगा लेकिन कुछ साल पहले ही लोन से मुक्ति जरूर मिल जाएगी। (ये भी पढ़ें- 40 हजार की सैलरी में Mahindra Bolero खरीदने का तरीका)
अगर कार की बात करें तो साल 2018 मॉडल की ये कार पहले ओनर द्वारा बिक रही है। पेट्रोल इंजन की इस कार को 76 हजार 300 किलोमीटर चलाया गया है। कार का कलर सफेद है और इसे ट्रू वैल्यु ने सर्टिफाइड भी किया है। अगर मारुति की ये नई कार खरीदने जाते हैं तो इसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये पड़ेगी। देश की राजधानी दिल्ली में बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 4 लाख 65 हजार रुपये है। वहीं, दिल्ली में वैगनआर टॉप मॉडल की प्राइस 6 लाख 20 हजार रुपये है।