भारत में कार लेने पर हमें कई सेगमेंट और उस सेगमेंट में एक लंबी रेंज मिलती है। जिसके बीच हैचबैक, सेडान, और एसयूवी प्रमुख हैं। कार लेते वक्त अक्सर लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि उनकी जरूरत क्या है और उस जरूरत के हिसाब से कौन से सेगमेंट की कार बेहतर रहेगी। अगर आप एक माइलेज वाली प्रीमियम कार लेना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं मारुति सुजुकी की एक ऐसी ही कार के बारे में जो कीमत, माइलेज और फीचर्स के मामले में आपके बजट में फिट बैठ सकती है।
ऐसे ही लोगों की जरूरत और स्थिति को देखते हुए आज देश में सेकेंड हैंड कार का इतना बड़ा बाजार स्थापित हो चुका है जिसमें आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से कार खरीद सकते हैं जिसके लिए न आपको लाखों रुपयों की जरूरत होती है और न बैंक से लोन की जरूरत।
अगर आप भी कम दाम में एक अच्छी कार खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं वो प्लान जिसमें आप मारुति की एक शानदार सेडान कार को घर ले जा सकते हैं बेहद कम कीमत में। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं क्या है ऑफर और कौन सी है वो कार जो आपके बजट में आएगी। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
दरअसल, सेकेंड हैंड कार बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट पर मारुति सुजुकी की एकएक्स 4 को बिक्री के लिए लिस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है मात्र 1,45,699 रुपये रखी गई है।
इस कार में 1.6 लीटर वाला वीवीटी पेट्रोल इंजन है, कार का मेकिंग ईयर 2008 है और ये अब तक 1,47,332 किलोमीटर चल चुकी है। इस कार की ओनरशिप फर्स्ट है। कार पेट्रोल वर्जन की है जिसका वेरिएंट वीएक्सआई है। कार का ट्रांसमिशन मैनुअल है और ये कार उत्तर प्रदेश के UP16 आरटीओ ऑफिस में रजिस्टर्ड है।
अगर आप इस कार को खरीदने के इच्छुक हैं तो कंपनी इस कार पर पूरे 7 दिन की मनी बैक गारंटी देगी जिसके मुताबिक ये कार खरीदने के 7 दिनों के अंदर अगर आपको ये पसंद नहीं आती है तो आप इस कार को कंपनी में वापस कर सकते हैं। जिसके बाद कंपनी आपको आपकी पूरी रकम बिना किसी सवाल जवाब के वापस देगी।
इसके साथ ही कंपनी इस कार पर लोन की सुविधा भी दे रही है जिसमें आप महज 25 हजार की डाउन पेमेंट पर इस कार को खरीद सकते हैं जिसमें आपको 48 महीने तक 3,446 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी।