कार सेक्टर के हैचबैक सेगमेंट में बजट वाली माइलेज कारों के अलावा कुछ प्रीमियम कारें भी मौजूद हैं जो अपने डिजाइन और फीचर्स के लिए पसंद की जाती हैं।

जिसमें से एक है मारुति स्विफ्ट जो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार है और नवंबर महीने में देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी बन चुकी है।

अगर आप इस कार को शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको लगभग 8 लाख रुपये खर्च करने होगें लेकिन आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है तो यहां हम बताएंगे उस प्लान की पूरी डिटेल जिसमें आप इस कार को आधी कीमत पर घर ले जा सकेंगे।

मारुति स्विफ्ट पर आज का ऑफर आया है सेकेंड हैंड कार खरीदने बेचने वाली वेबसाइट CARS24 से जिसने इस कार को अपनी साइट पर लिस्ट किया है और इसकी कीमत रखी है महज 4,13,399 रुपये।

वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इस कार का मॉडल जुलाई 2015 है और इसका वेरिएंट वीडीआई एबीएस है इस मारुति स्विफ्ट कार की ओनरशिप फर्स्ट है और इसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली के DL-8C आरटीओ ऑफिस में दर्ज है ये डीजल इंजन वाली कार है जो अब तक 64,156 किलोमीटर तक चल चुकी है।

(ये भी पढ़ेंसबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)

इस कार को खरीदने पर कंपनी कुछ शर्तों के साथ छह महीने की वारंटी और सात दिन की मनी बैक गारंटी का प्लान दे रही है इस मनी बैक गारंटी के मुताबिक, अगर आप इस कार को खरीदते हैं और सात दिन के अंदर ये आपको पसंद नहीं आती है या इसमें किसी तरह की कोई खराबी निकलती है तो आप इस कार को कंपनी में वापस कर सकते हैं।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

कार को वापस करने के बाद कंपनी आपसे बिना कोई सवाल जवाब किए या बिना किसी कटौती के आपको आपकी पूरी पेमेंट वापस कर देगी।

इसके अलावा जो लोग इस कार को लोन पर लेना चाहते हैं उनके लिए कंपनी लोन की सुविधा भी दे रही है जिसमें आप इस कार को जीरो डाउन पेमेंट पर खरीदकर घर ले जा सकते हैं और उसके बाद आपको हर महीने 9,541 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।

मारुति स्विफ्ट वीडीआई एबीएस की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 25.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।