भारत के ऑटो सेक्टर में कुछ ही चुनिंदा कारें ऐसी हैं जो कम कीमत में आकर देती है माइलेज के साथ दमदार स्टाइल और फीचर्स। जिसमें मारुति स्विफ्ट का नाम सबसे प्रमुख तौर पर लिया जाता है।

मारुति स्विफ्ट एक प्रीमियम हैचबैक कार है जो कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है। ये कार अपने स्पोर्टी लुक, माइलेज और फीचर्स के लिए देश के मध्यवर्ग में खासी पसंद की जाती है।

इस कार की शुरुआती कीमत 6.51 लाख रुपये है जो ऑन रोड होने पर 7,32,130 रुपये हो जाती है। अगर आपको भी ये कार पसंद आती है लेकिन पैसों की कमी के चलते इसको खरीद नहीं पा रहे तो यहां बताए गए ऑफर के जरिए आप इस कार को आधी से कम कीमत पर खरीदने की इच्छा को पूरा कर सकते हैं।

लेकिन उससे पहले जान लीजिए इस कार के फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल। जो आपको मालूम होना बहुत जरूरी होता है। मारुति स्विफ्ट में कंपनी ने 1197 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 88.5 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस कार का ट्रांसमिशन मैनुअल है।

इस कार स्विफ्ट की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह कार पेट्रोल 23.2 किलोमीटर का माइलेज देती है। लेकिन यही कार सीएनजी मोड पर 26.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

(ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

अब जान लीजिए इस कार पर कहां और कौन दे रहा है ऑफर। दरअसल, सेकेंड हैंड कारों को बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट पर मारुति स्विफ्ट को अपनी साइट पर बिक्री के लिए लिस्ट किया है। जहां इसकी कीमत 1,77,899 रुपये रखी गई है।

साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस कार का मॉडल जनवरी 2008 है। ये कार अब तक 89,412 किलोमीटर चल चुकी है। इस कार की ओनरशिप फर्स्ट है यानी गाड़ी का ओनर एक ही है। इस कार का ट्रांसमिशन मैनुअल है। इसका रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश के UP16 आरटीओ ऑफिस में है।

अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो कंपनी इसपर 7 दिन की मनी बैक गारंटी दे रही है। जिसके साथ आपको लोन की सुविधा भी दी जा रही है। इस लोन का पीरियड 60 महीने का होगा जिसमें आपको 3,957 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।