देश में जितनी तेजी से नई कारों की बिक्री हो रही है उतनी ही तेजी सेकेंड हैंड कार बाजार में भी देखने को मिल रही है। इन सेकेंड हैंड कार बिक्री में अब सिर्फ डीलर ही नहीं बल्कि कार निर्माता कंपनियां भी उतर चुकी है। जिसके चलते आम आदमी को बिना किसी डर और परेशानी के उनके बजट के अंदर मनपसंद कार मिल जाती है।

अगर आप भी कम बजट के चलते नई कार नहीं खरीद पा रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे अपने बजट का ध्यान रखते हुए एक अच्छी कार खरीद सकते हैं। जिसमें आज का ऑफर आया है मारुति स्विफ्ट पर जिसको सेल के लिए लिस्ट किया है सेकेंड हैंड व्हीकल बेचने वाली वेबसाइट Droom ने जिसमें इस कार की कीमत रखी गई है मात्र 3 लाख रुपये।

वेबसाइट पर लिस्ट की गई मारुति स्विफ्ट पर मिल रहे ऑफर के बारे में जानने से पहले जान लीजिए इस कार के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत से जुड़ी हर बात जो आपके लिए मायने रखती है।

इस वेबसाइट पर जिस मारुति स्विफ्ट को सेल के लिए लिस्ट किया गया है उसका मेकिंग ईयर 2010 है। ये कार मारुति के हैचबैक सेगमेंट की कार है जो अब तक 50 हजार किलोमीटर चल चुकी है। कार का वेरिएंट पेट्रोल है जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मौजूद है।

(ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

कार का इंजन 1197 सीसी का है जो 83 बीएचपी की पावर और 115 एनएम का टार्क जनरेट कर सकता है। पांच सीटर इस कार में 42 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। कार का माइलेज 20.4 किलोमीटर का बताया गया है। कंपनी की तरफ से इस कार को 6.6 स्टार दिए गए हैं।

Droom पर लिस्ट इस कार को खरीदने पर कंपनी की तरफ से ग्राहक को 3 साल की बाय बैक गारंटी भी दी जा रही है। जिसमें दिल्ली समेत अन्य राज्यों में वो कंपनी की ब्रांच में इस कार को फिर से बेच सकते हैं।

इस कार को खरीदने के बाद पेमेंट के कई विकल्प भी कंपनी की तरफ से दिए जा रहे हैं जिसमें NEFT/RTGS चेक या डीडी, नेट बैंकिंग के थ्रू, क्रेडिट या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप इस कार को लोन पर खरीदना चाहें तो कंपनी की तरफ से ये सुविधा भी दी जा रही है।