कार सेक्टर में बड़े परिवार के लिए एमपीवी सेगमेंट में कारें बड़ी संख्या में मौजूद हैं जिसमें मारुति, टाटा, महिंद्रा और हुंडई जैसी कंपनियों की कार सबसे ज्यादा हैं।

जिसमें हम बात कर रहे हैं मारुति ईको के बारे में जो अपनी कंपनी की सबसे कम बजट में आने वाली कार है मारुति ईको को शोरूम से खरीदने के लिए आपको 4.30 लाख रुपये से लेकर 5.68 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे।

लेकिन यहां बताए गए ऑफर को पढ़ने के बाद आप इस कार को महज 1.6 लाख रुपये के बजट में घर ले जा सकते हैं इस कार पर आज का ऑफर आया है सेकेंड हैंड कार खरीदने और बेचने वाली वेबसाइट OLX पर ने जहां इस कार को पोस्ट किया गया है और इसकी कीमत 1.6 लाख रुपये रखी गई है।

वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार का मॉडल सितंबर 2011 है और इसकी ओनरशिप फर्स्ट है ये मारुति ईको अब तक 65 हजार किलोमीटर चल चुकी है और ये दिल्ली के DL 05 आरटीओ ऑफिस में रजिस्टर्ड है।

इस मारुति ईको में पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट भी लगाई गई है जिसकी मार्केट में कीमत 45 हजार रुपये है इस कार को वेबसाइट पर खन्ना मोटर्स नामक यूजर ने पोस्ट किया है जो एक वेरिफाइड सेलर है।

(ये भी पढ़ेंसबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)

अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो वेबसाइट पर सेलर का नंबर दिया गया है जिससे आप बात करके इस कार की पूरी डिटेल ले सकते हैं।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

इस ऑफर को पढ़ने के बाद अब आप जान लीजिए इस मारुति ईको के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल, मारुति ईको में कंपनी ने 1196 सीसी का इंजन दिया है जो कि 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है।

यह इंजन 73 पीएस की पावर और 98 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें एसी, हीटर, एबीएस, ईबीडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये मारुति ईको पेट्रोल इंजन पर 16.11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और सीएनजी पर यही माइलेज बढ़कर 20.88 किलोमीटर प्रति किलो हो जाती है।