वैसे तो मारुति की कई ऐसी कारें हैं जो फैमिली के लिए बेहतर विकल्प हो सकती हैं लेकिन इसे खरीदने के लिए 5 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि, अगर आप सेकेंड हैंड में मारुति की फैमिली कार लेते हैं तो बहुत ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। आज हम आपको एक ऐसी ही डील के बारे में बताते हैं।
5 लाख से कम में मारुति Baleno कार: सेकेंड हैंड में मारुति के ट्रूवैल्यु प्लेटफॉर्म पर कई सस्ती डील उपलब्ध है। इसी में से एक डील मारुति Baleno कार की है। मारुति की Baleno 1.2 ALPHA मॉडल कार की कीमत 4 लाख 90 हजार रुपये है। साल 2016 मॉडल के पेट्रोल इंजन की इस कार को करीब 91 हजार किलोमीटर चलाया जा चुका है। इस कार की ट्रांसमिशन रेटिंग मैनुअल है।
कैसे खरीदें: अगर आपको डील में दिलचस्पी है तो मारुति के ट्रूवैल्यु प्लेटफॉर्म पर विजिट करें। यहां आपको मॉडल सर्च करना होगा। इसके बाद टेस्ट ड्राइव के लिए आप अपना नाम और नंबर रजिस्टर्ड करा सकते हैं। इसके अलावा फाइनेंस कराने का भी विकल्प मिलता है। आप जितना ज्यादा डाउनपेमेंट करेंगे, किस्त उतनी कम बनेगी। ग्राहक अधिकतर 72 महीने के लिए फाइनेंस करा सकते हैं। आइए जानते हैं कि 4 लाख 50 हजार रुपये फाइनेंस कराने पर कितनी ईएमआई बनेगी।
लोन की रकम | लोन चुकाने की अवधि | ईएमआई |
4.50 लाख रुपये | 72 माह | 7,890 रुपये |
4.50 लाख रुपये | 48 माह | 10,986 रुपये |
आपको यहां बता दें कि लोन की रकम का ये कैल्कुलेशन 8 फीसदी की ब्याज दर पर तय की गई है। ब्याज की दर ग्राहक के सिबिल समेत अन्य बातों पर निर्भर करता है।
सेकेंड हैंड के लिए टिप्स: अगर आप सेकेंड हैंड कार खरीदने जा रहे हैं तो सबसे पहले कार के डॉक्युमेंट का वेरिफिकेशन कर लें। इसके जरिए ये मालूम हो जाएगा कि कार के कागजात सही हैं या नहीं। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
कार पर किसी तरह का लोन तो नहीं है, अगर नहीं तो एनओसी जरूर मांगें। गाड़ी की टेस्ट ड्राइविंग भी जरूरी है। इसके जरिए कार के कंडीशन के बारे में आइडिया ले सकते हैं। कार में किसी तरह का डेंट तो नहीं है, इसकी जानकारी भी जरूरी है।