भारत के कार सेक्टर में माइलेज सेगमेंट की जिन कारों का सबसे ज्यादा दबदबा रहता है उनमें से एक है मारुति ऑल्टो के10 कार। ये हैचबैक सेगमेंट की कार है जो अपनी माइलेज और कीमत के चलते भारत के मध्यवर्ग में गहरी पकड़ बना चुकी है।
अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 3.77 लाख रुपये खर्च करने होंगे। लेकिन अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो बिना चिंता पढ़ें ये पूरी ख़बर। जिसमें आपको मिलेगी वो स्कीम जिसमें आप इस कार को आधी से से कम कीमत पर बहुत आकर्षक ऑफर के साथ खरीद सकेंगे।
लेकिन उससे पहले आप जान लीजिए इस कार की माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी ताकि आपको परेशान न होना पड़े। ऑल्टो के10 की सफलता को देखते हुए कंपनी ने इसको 14 वेरिएंट में लॉन्च किया था।
इस कार में कंपनी ने 998 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 67.05 बीएचपी की पावर और 90 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार एक लीटर पेट्रोल पर 23.95 किलोमीटर का माइलेज देती है। लेकिन यह माइलेज सीएनजी पर बढ़कर 32.36 किलोमीटर प्रति किलोग्राम हो जाती है।
अब जान लीजिए इस दमदार माइलेज वाली कार पर मिल रहे ऑफर की पूरी डिटेल। सेकेंड हैंड कार बेचने वाली ऑनलाइन वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट पर एक मारुति ऑल्टो के10 को लिस्ट किया है। जिसकी कीमत 1,66,799 रुपये रखी गई है। (ये भी पढ़ें– 6 लाख के बजट में आने वाली टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक, जो देती हैं 28 kmpl का माइलेज)
साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कार का मॉडल दिसंबर 2011 का है। कार की ओनरशिप फर्स्ट है। ये कार अब तक 70,345 किलोमीटर चल चुकी है। कार पेट्रोल पर है और इसका ट्रांसमिशन मैनुअल है। इस ऑल्टो का रजिस्ट्रेशन दिल्ली के DL-1C आरटीओ ऑफिस में है।
इस कार को खरीदने पर कंपनी सात दिन की मनी बैक गारंटी दे ही है जिसमें ये कार खरीदने के सात दिनों के अंदर अगर आपको पसंद नहीं आती या इसमें किसी तरह की खराबी निकलती है तो आप इसको कंपनी में वापस कर सकते हैं। जिसके बाद कंपनी आपको आपकी पूरी पेमेंट वापस कर देगी।
इसके साथ ही कंपनी इस कार पर लोन की सुविधा भी दे रही है। जिसमें आप जीरो डाउन पेमेंट यानी बिना कोई पैसा दिए इस कार को घर ले जा सकते हैं। इस लोन की अवधि 60 महीने रहेगी जिसमें आपको हर महीने 3,710 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी।