भारत में सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों का जिक्र होने पर सबसे पहले जो नाम आता है वो है मारुति ऑल्टो का। जो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारों की लिस्ट में हमेशा बनी रहती है।
अगर आप इस कार को पसंद करते हैं और खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 3 लाख से लेकर 4.70 लाख रुपये खर्च करने होंगे। लेकिन अगर आपका बजट इतना नहीं है तो यहां बताए गए ऑफर के जरिए आप इस कार को आदी से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।
लेकिन उस ऑफर को जानने से पहले आप जान लीजिए इस कार के फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी-बड़ी डिटेल।
मारुति ऑल्टो अपनी कंपनी की सबसे छोटी और कम बजट की कार है। जिसको कंपनी ने आठ वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस कार ने माइलेज और कीमत के चलते देश के मध्यवर्ग में काफी मजबूत पकड़ बना रखी है।
मारुति ऑल्टो में कंपनी ने 796 सीसी का इंजन दिया है। ये एक 0.8 लीटर क्षमता वाला इंजन है। जो 41 पीएस की पावर और 60 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
कार की माइलेज को लेकर मारुति का दावा है कि ये कार एक लीटर पेट्रोल पर 22.05 किलोमीटर की माइलेज देती है जबकि यही कार सीएनजी मोड पर 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की माइलेज देती है।
मारुति ऑल्टो की पूरी डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए इस कार पर मिल रहे ऑफर की डिटेल। दरअसल, सेकेंड हैंड कार बेचने वाली एक वेबसाइट CARS24 ने इस कार को अपनी साइट पर सेल के लिए लिस्ट किया है। जिसकी कीमत रखी गई है 92,899 रुपये।
(ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
वेबसाइट पर अपलोड की गई जानकारी के मुताबिक इस कार का मॉडल अक्टूबर 2008 का है। ये कार अब तक 98,526 किलोमीटर चल चुकी है। कार का रजिस्ट्रेशन दिल्ली के DL-09 आरटीओ में है।
इस कार को खरीदने पर कंपनी सात दिन की मनी बैक गारंटी दे रही है। इसके अलावा अगर आपका बजट कम है तो कंपनी इस कार पर लोन की सुविधा भी दे रही है।
जिसमें आप इस कार को जीरो डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। उसके बाद हर आपको अगले 60 महीने तक हर महीने 2,244 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी।