भारत के ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा डिमांड में रहती हैं माइलेज वाली कार जो कम बजट में आती है। इन कारों की शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये से शुरू होती है जो कम बजट वालों के लिए एक बेहतर विकल्प साबित होती हैं।

वैसे तो देश में आज तमाम कंपनियों की माइलेज वाली कार मौजूद हैं लेकिन हम जिस कार की बात कर रहे हैं वो लॉन्च के 20 साल बाद भी माइलेज और बजट के मामले में सबसे आगे दिखती है। हम बात कर रहे हैं भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति की ऑल्टो के बारे में।

ये ऑल्टो कार हैचबैक सेगमेंट में कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार है जिसने भारत के मध्यवर्ग के बीच अपनी गहरी जड़ें जमा रखी हैं। कंपनी ने इस कार में 796 सीसी का इंजन दिया है जो 40.36 पीएस की पावर और 60 एनएम की टॉर्क जनरेट करता है।

इस कार की माइलेज की बात करें तो ये कार पेट्रोल पर 22 किलोमीटर और सीएनजी पर 31.59 किलोमीटर की माइलेज देने में सक्षम है। इस कार की शुरुआती कीमत 2.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 4.60 लाख रुपये हो जाती है। लेकिन ऑन रोड आने पर 2.99 लाख ये ऑल्टो 3,33,427 रुपये की हो जाती है।

अगर आप भी एक सस्ती माइलेज वाली कार खरीदने के लिए विचार कर रहे हैं तो इस कार को खरीद सकते हैं लेकिन आपके पास 3 लाख का बजट नहीं है तो भी चिंता की बात नहीं है क्योंकि यहां बताए जा रहे ऑफर के जरिए आप बहुत कम कीमत पर इस कार को घर ला सकते हैं।

सेकेंड हैंड कार बेचने वाली एक ऑनलाइन वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट पर एक मारुति ऑल्टो को लिस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है महज 81,199 रुपये। लेकिन ये कार आपको महज 50 हजार रुपये में मिल सकती है लेकिन वो जानने के लिए आपको ये ख़बर अंत तक पढ़नी होगी।  (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कार का मेकिंग ईयर 2007 है और ये पेट्रोल वेरिएंट की कार कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ आती है। ये ऑल्टो दिल्ली के DL9C आरटीओ में रजिस्टर्ड है।

अगर आप ये कार खरीदना चाहते हैं तो कंपनी इस कार पर आपको सात दिनों की मनी बैक गारंटी दे रही है इसके अलावा अगर आप इसको लोन पर लेना चाहते हैं तो विकल्प भी कंपनी दे रही है।
लोन पर लेने के लिए आप इसको जीरो डाउन पेमेंट के जरिए खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको हर महीने 1,977 अगले 60 महीने तक भरने होंगे।

अब जान लीजिए कि ये 81 हजार की कार आपको 51 हजार में कैसे पड़ेगी। तो इस कार में आपको मिल रही है कंपनी फिटेड सीएनजी किट जिसकी मार्केट वैल्यू है 30 हजार रुपये। अगर आप ये कार खरीदते हैं तो ये आपको यहां फ्री मिल रही है।

अगर आप इस कार में अलग से किट लगवाते तो आपको 30 हजार रुपये खर्च करने होते लेकिन यहां ये बिल्कुल मुफ्त है। तो पड़ी न ये 81 हजार रुपये वाली कार आपको महज 51 हजार रुपये में।