Maruti Alto हैचबैक सेगमेंट की सबसे कम कीमत वाली कार है जो अपनी कंपनी और सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कारों में भी गिनी जाती है। इस एंट्री लेवल हैचबैक को इसकी कम कीमत के अलावा इसके साइज और माइलेज के चलते काफी भारी सफलता मिली है।
मारुति ऑल्टो की शुरुआती कीमत 3.39 लाख रुपये है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 5.03 लाख रुपये हो जाती है। मगर इस कम कीमत के बाद भी ऐसे लोग बड़ी संख्या में मौजूद हैं जो इसका बेस वेरिएंट खरीदने का बजट भी नहीं बना पाते हैं।
ऐसे ही लोगों को ध्यान में रखते हुए हम यहां मारुति ऑल्टो के सेकेंड हैंड मॉडल पर मिलने वाले कुछ चुनिंदा ऑफर्स की डिटेल बता रहे हैं जिनके जरिए ये कार आप 60 हजार रुपये से लेकर 1 लाख तक में खरीद सकेंगे।
मारुति ऑल्टो के सेकेंड हैंड मॉडल्स पर मिलने वाले ये ऑफर सेकेंड हैंड कार खरीदने बेचने वाली अलग अलग वेबसाइट से लिए गए हैं। इसलिए किसी भी कार को खरीदने से पहले उनकी असली कंडीशन, इंजन और उसके पेपर चेक करने के बाद ही खरीदने वरना आपको भारी नुकसान हो सकता है।
Second Hand Maruti Alto को खरीदने के लिए पहला ऑफर लिया गया है OLX वेबसाइट से जहां इस कार का 2009 मॉडल लिस्ट किया गया है जो दिल्ली नंबर पर रजिस्टर्ड है। इस कार के लिए कीमत 65,000 रुपये रखी गई है और इसे खरीदने पर आपको कोई फाइनेंस प्लान या लोन नहीं दिया जाएगा।
Maruti Alto Second Hand मॉडल को खरीदने के लिए दूसरा ऑफर DROOM वेबसाइट से लिया गया है। यहां दिल्ली नंबर वाला 2010 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत 75,000 रुपये रखी गई है। इस कार को खरीदने पर आपको फाइनेंस प्लान मिल जाएगा।
Used Maruti Alto पर मिलने वाला तीसरा ऑफर QUIKR वेबसाइट से लिया गया है। यहां उत्तर प्रदेश के रजिस्ट्रेशन वाला 2011 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इस कार के लिए कीमत रखी गई है 85,000 और इसे खरीदने पर कोई ऑफर या प्लान नहीं मिलेगा।
मारुति ऑल्टो के सेकेंड हैंड मॉडल्स पर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल जानने के बाद आप अपने बजट और जरूरत के हिसाब से इन तीनों में से किसी भी विकल्प को खरीद सकते हैं।