देश में जब कम कीमत वाली माइलेज कारों का जिक्र होता है तो सबसे पहले जो नाम लोगों के दिमाग में आता है वो है मारुति ऑल्टो। मारुति ऑल्टो देश की सबसे सस्ती और दमदार माइलेज वाली कार है।
ऑल्टो 800 की शुरुआती कीमत 3.15 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 4.82 लाख रुपये हो जाती है। इस कम कीमत के बावजूद काफी बड़ी संख्या ऐसे लोगों की है जो जिनका बजट तीन लाख रुपये भी नहीं हो पाता।
ऐसे ही लोगों ध्यान में रखते हुए हम वो ऑफर बताने जा रहे हैं जिसमें आप बहुत कम बजट में इस कार को घर ले जा सकते हैं। लेकिन उससे पहले आप इस कार की के फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल जान लीजिए।
मारुति ऑल्टो अपनी कंपनी की सबसे सस्ती एंट्री लेवल हैचबैक कार है जिसे माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। इस कार में कंपनी ने 796 सीसी का इंजन दिया है जो 40.36 बीएचपी की पावर और 60 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
इस इंजन के साथ पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार पेट्रोल पर 22 किलोमीटर और सीएनजी पर 31.59 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
(ये भी पढ़ें– टॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)
मारुति ऑल्टो की पूरी डिटेल जानने के बाद अब आप इस कार पर मिल रहे ऑफर की पूरी डिटेल जान लीजिए। दरअसल, सेकेंड हैंड कार ऑनलाइन बेचने वाली एक वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट पर इस ऑल्टो को लिस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है महज 89,199 रुपये।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार का मॉडल अक्टूबर 2008 का है। ये एक नॉन एक्सीडेंट कार है जो अब तक 98,526 किलोमीटर चल चुकी है। इस कार का रजिस्ट्रेशन दिल्ली के DL-9C आरटीओ ऑफिस में है।
कंपनी इस कार को खरीदने पर छह महीने की वारंटी के साथ फ्री आरसी ट्रांसफर, फ्री थर्ड पार्टी इंश्योरेंस और सात दिन की मनी बैक गारंटी दे रही है।
इसके अलावा जो लोग इस कार को लोन पर खरीदना चाहते हैं उनको लोन की सुविधा भी कंपनी दे रही है। जिसमें आप इस कार को जीरो डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकते हैं जिसके बाद आपको अगले 60 महीने तक हर महीने 2,159 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।