कई बार लोग कार के शौकीन तो होते हैं लेकिन बजट कम होता है। इस वजह से पसंदीदा कार को सेलेक्ट नहीं कर पाते हैं।

देश में सेकंड हैंड कार या यूज्ड कार मार्केट भी काफी बड़ा हो चला है और कई कार कंपनियों का अपना यूज्ड कार प्लेटफॉर्म है। आज हम आपको ट्रू वैल्यू (True Value) के बारे में बताएंगे, जो मारुति सुजुकी के संचालन के तहत आता है। इस वेबसाइट पर आप बेहद सस्ती कीमत में कार खरीद सकते हैं। मारुति की कई ऐसी भी कार हैं जो 1 लाख रुपये से भी कम कीमत में बिक रही हैं।

मारुति की ऐसी ही दो कारें हैं, जो कुल 2 लाख रुपये के बजट में भी मिल जाएगी। मारुति सुजुकी की True Value वेबसाइट पर ये डील मौजूद है। इस वेबसाइट पर Maruti 800 STD BSII को फर्स्ट ओनर द्वारा बेची जा रही है। मैन्युफैक्चरिंग ईयर 2008 है, जबकि कीमत 90 हजार रुपये है। ये कार आंध प्रदेश में बेची जा रही है। इस कार को खरीदने के लिए आप True Value लिंक पर विजिट कर सकते हैं।

इसे खरीदने से पहले आप टेस्ट ड्राइव भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड करना होगा। इसी तरह, मारुति की एक और कार Alto LX गुजरात के भुज में बेची जा रही है। इस कार को थर्ड ओनर बेच रहा है। 2009 मॉडल की ये कार 1 लाख किलोमीटर से ज्यादा चल चुकी है। इस कार को टेस्ट ड्राइव के लिए आपको True Value लिंक पर विजिट करना होगा।

आपको यहां बता दें कि True Value कार को मंथली EMI पर खरीदने का ऑप्शन भी उपलब्ध कराता है। इसके अलावा सरल पेपरवर्क का दावा भी करता है।