Off road SUV सेगमेंट में चुनिंदा एसयूवी शामिल हैं जिसमें एक प्रमुख नाम महिंद्रा थार (Mahindra Thar) का भी आता है। महिंद्रा थार अपनी कंपनी के अलावा अपने सेगमेंट की भी पॉपुलर एसयूवी है जिसे एडवेंचर के शौकीन लोगों द्वारा पसंद किया जाता है।

मगर बड़ी संख्या में पसंद किए जाने के बाद भी काफी लोग महिंद्रा थार (Mahindra Thar) को नहीं खरीद पाते हैं जिसकी वजह है इस एसयूवी की शुरुआती कीमत जो 13.59 लाख रुपये से शुरू होकर 16.29 लाख रुपये तक जाती है।

अगर आप भी कम बजट के चलते इस एसयूवी को नहीं खरीद सके हैं तो यहां जान लीजिए महिंद्रा थार के सेकेंड हैंड मॉडल पर मिलने वाले इन सस्ते ऑफर्स की डिटेल जो कम बजट में आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकते हैं।

Maruti Alto 800 की कीमत में मिलेगी Thar

Maruti Alto 800 LXI Opt की कीमत 4,08,000 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली है जो ऑन रोड होने पर 4,52,627 रुपये हो जाती है। इसके मुताबिक, Mahindra Thar आपको इस मारुति ऑल्टो 800 की कीमत से भी कम में मिल सकती है।

Mahindra Thar के सेकेंड हैंड मॉडल्स पर मिलने वाले इन ऑफर्स को सेकेंड हैंड गाड़ियों की डील करने वाली अलग अलग वेबसाइट से लिया गया है। जिसमें से आप जानेंगे आज की बेस्ट 3 डील की कंप्लीट डिटेल।

Second Hand Mahindra Thar

सेकेंड हैंड महिंद्रा थार पर मिलने वाला आज का पहला ऑफर OLX वेबसाइट पर दिया जा रहा है। यहां महिंद्रा थार का 2014 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन हरियाणा का है। इस एसयूवी के लिए सेलर की तरफ से 4 लाख रुपये कीमत रखी गई है। सेलर की तरफ से कोई फाइनेंस प्लान या दूसरा ऑफर इस एसयूवी के साथ नहीं मिलेगा।

Used Mahindra Thar

यूज्ड महिंद्रा थार पर मिलने वाली दूसरी डील DROOM वेबसाइट पर अपलोड की गई है। यहां महिंद्रा थार का हरियाणा नंबर वाला 2015 मॉडल लिस्ट किया गया है। एसयूवी की कीमत 5 लाख रुपये तय की गई है और इसे खरीदने पर फाइनेंस प्लान की सुविधा भी मिल जाएगी।

Mahindra Thar Second Hand

महिंद्रा थार सेकेंड हैंड मॉडल पर आज की तीसरी सस्ती डील CARTRADE वेबसाइट पर मौजूद है। यहां दिल्ली नंबर वाला 2016 मॉडल लिस्ट है जिसकी कीमत 7 लाख रुपये तय की गई है। इस एसयूवी के साथ फाइनेंस प्लान भी मिल रहा है।

Jansatta Expert Advice

किसी भी सेकेंड हैंड कार को ऑनलाइन खरीदने से पहले लोकेशन पर जाकर उस कार की असली कंडीशन जैसे इंजन, टायर्स, बॉडी पार्ट्स की जांच अच्छी तरह कर लें ताकि डील होने के बाद आपको कार में खराबी निकलने पर किसी तरह का नुकसान न उठाना पड़े।